10.9 C
Dehradun
Thursday, January 22, 2026


ईरान ने मेरी हत्या कराई तो खत्म हो जाएगा उसका नामोनिशान- दावोस में ट्रंप खुली धमकी

नई दिल्ली। ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच तेहरान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अगर ईरान ने उनकी हत्या कराई तो अमेरिका इस देश का धरती से नामोनिशान मिटा देगा। ट्रंप की यह धमकी तेहरान की उस चेतावनी के बाद आई है, जिसमें उसने देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने पर आगाह किया है।
ट्रंप ने न्यूजनेशन के कार्यक्रम ‘केटी पावलिच टुनाइट’ कार्यक्रम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने बहुत सख्त निर्देश दे रखे हैं कि अगर कुछ होता है तो वे उन्हें इस धरती से मिटा देंगे।’ इससे पहले ईरान ने ट्रंप को खामेनेई के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने पर चेतावनी दी।
ट्रंप ने खामेनेई के लगभग 40 वर्षों के शासन को खत्म करने का आह्वान किया, जिसके बाद ईरान ने यह चेतावनी दी। ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल अबुलफजल शेकारची ने कहा, ‘ट्रंप जानते हैं कि अगर हमारे नेता की ओर हाथ भी बढ़ाया गया तो हम न केवल उस हाथ को काट देंगे बल्कि उनकी दुनिया में आग लगा देंगे।’ जबकि ईरान की संसद ने खामेनेई को कुछ भी होने पर जिहाद छेड़ने की चेतावनी दी है।
बता दें कि ट्रंप ईरान में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई को लेकर कई बार चेतावनी दे चुके हैं। देश में 28 दिसंबर से महंगाई और आर्थिक बदहाली के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।
ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने बुधवार को अमेरिका के खिलाफ अब तक की सबसे सीधी और कड़ी चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि अगर उनके देश पर दोबारा हमला हुआ तो वह अपने पास मौजूद हर ताकत के साथ जवाब देगा। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर निर्मम कार्रवाई के चलते ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है। इस दमन के कारण ही दावोस में विश्व आर्थिक फोरम में उन्हें दिया गया निमंत्रण रद कर दिया गया।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

स्टार्टअप इंडिया का दबदबा! 10 करोड़ डॉलर के क्लब में भारत के 166 युवा...

0
मुंबई: भारत ने युवा उद्यमियों की ओर से चलाई जा रही उच्च-मूल्य (हाई-वैल्यू) वाली कंपनियों की संख्या में चीन को पीछे छोड़ दिया है।...

ट्रंप के गाजा शांति परिषद को चीन ने दिखाई पीठ, इटली ने भी दिए...

0
नई दिल्ली। चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की अध्यक्षता वाली गाजा शांति परिषद में शामिल होने पर अनिच्छा जताई है। कहा, चीन का...

‘सारे नाम होंगे सार्वजनिक, कानून हाथ में लिया तो होगी कार्रवाई’, SIR के दूसरे...

0
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सियासत तेज है। ऐसे में अब एसआईआर के दूसरे चरण...

गीता प्रेस हर कालखंड में सनातन चेतना के उत्सव को जीवित रखने का सशक्त...

0
देहरादून। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्र ’कल्याण’ के शताब्दी अंक...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश में आवास एवं नगर विकास से जुड़ी योजनाओं को गति देने के उद्देश्य...