उत्तरकाशी। जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिससे लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजकर 05 मिनट पर लोग अपने घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिससे लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।
अभी तक भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी है। बता दें कि वर्ष 1991 में उत्तरकाशी में विनाशकारी भूकंप आया था। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

















