अगर आप गढ़वाल आने या जाने वाले है और ऋषिकेश श्रीनगर के बीच सफर करते हैं तो आपके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण खबर है. ऋषिकेश श्रीनगर राजमार्ग पर तोताघाटी में चल रहा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जिसके बाद पिछले 1 महीने से बंद ऋषिकेश श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की आवाजाही एक बार फिर से खोल दी गई है. डीएम टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ऑल वेदर रोड तोता घाटी सड़क चौड़ीकरण एवं कटिंग का कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग को एक बार फिर से खोल दिया गया है.
डीएम टिहरी ने बताया कि 2 अप्रैल यानी कि कल से इस पूरे मार्ग पर एक बार फिर से हजारों से चालू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि NH-58 ऋषिकेश क़ोडियाला तोता घाटी देवप्रयाग कीर्ति नगर को बीते माह से सभी छोटे एवं भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया था जिस वजह से हज़ारों सफ़र करने वाले लोगों को नरेंद्रनगर, चंबा, टिपरी होते हुए कीर्तिनगर जाना पड़ रहा था. कल से अब इस रूट पर जाने वाले रोजाना के हज़ारों यात्रियों को सहूलियत होगी.
ये भी पढ़ें: CM तीरथ ने दिए निर्देश, 75 दिन का वर्कप्लान बनाएँ अधिकारी