14 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

आगामी 6 अप्रैल से इन जिलों का दौरा करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक |Postmanindia

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक 6 अप्रैल से 11 अप्रैल तक उत्तरकाशी व उधमसिंह नगर के भ्रमण के साथ ही सल्ट उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी महेश जीना के समर्थन में रैलियों को सम्बोधित करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार कौशिक उत्तरकाशी व उधमसिंह नगर जिलों में प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार 6 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष कौशिक दोपहर 12 बजे देहरादून से उत्तरकाशी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां पहुचकर 4 से 5 बजे युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम के पश्चात  5 से 7 बजे तक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके पश्चात रात्रि विश्राम बड़कोट में ही रहेगा. दूसरे दिन 7 अप्रैल को प्रातः 8-30  बजे बड़कोट से उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान कर ब्रह्मखाल मंडल के ग्योला बूथ पर बूथ इकाई अध्यक्ष के घर पर जलपान व भाजपा का झंडा फहराएंगे. 

सात अप्रैल को ही कौशिक का आगमन उत्तरकाशी में होगा. यंहा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रैली में प्रतिभाग कर 12 बजे पत्रकारों को सम्बोधित करेंगे. 1 से 2 बजे जनपद के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे. तत्पश्चात देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे . अगले दिन 8 अप्रैल को देहरादून से सल्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. यंहा सल्ट उपचुनाव में विभिन्न स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करने के साथ ही कार्यकर्ताओं की चुनावी समीक्षा बैठक भी लेंगे. रात्रि विश्राम रामनगर में रहेगा .

 चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कैशिक 9 अप्रैल को 9 बजे रामनगर से उधमसिंह नगर के लिए प्रस्थान कर 11 बजे रुद्रपुर पहुचेंगे . इसमें 11से 12 बजे युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम व आयोजित रैली में प्रतिभाग करेंगे. तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष 12-30 से 1 बजे तक पत्रकारो से संवाद के पश्चात उधमसिंह नगर के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके पश्चात श्री कौशिक 10 व 11 अप्रैल को पूरे दो दिनों तक पुनः सल्ट विधानसभा उपचुनाव चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे.  चौहान ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष  कौशिक के प्रवास कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाली बैठकों में संबंधित जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिले के पदाधिकारी, जिले में रहने वाले मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के जिलाध्यक्ष जिला महामंन्त्री व विभागों  व प्रकोष्ठों के सम्बंधित जिले में निवास करने वाले प्रदेश सयोंजक, सह सयोंजक उस जिले के संयोजको सहित मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री बैठक में मौजूद् रहेंगे . इसके अलावा बैठक में निर्वाचित व नामित जन प्रतिनिधियों में जिले में रहने वाले विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, नगर पंचायत व नगर पालिका अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख ज्येष्ठ एवं कनिष्क प्रमुखों सहित जिलापंचायत के सदस्यों व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व विभिन्न समितियों में नामित जिला व प्रदेश स्तरीय समिति अध्यक्षों को भी बैठक में बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: शतप्रतिशत वैक्सीनेशन वाला राज्य बने उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

कंपनी गार्डन अब अटल उद्यान के नाम से जाना जाएगा

0
मसूरी। मसूरी में नगर पालिका परिषद द्वारा कंपनी गार्डन के नए नाम अटल उद्यान पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम...

विश्वविद्यालय के हाथों में होगी समर्थ पोर्टल की कमानः डॉ. धन सिंह रावत

0
श्रीनगर/देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश को लेकर सामने आई दिक्कतों को मध्यनज़र रखते हुये समर्थ पोर्टल का संचालन...

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल तैयारियों की हर सप्ताह समीक्षा करने के...

0
देहरादून। चारधाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गई है। चार धाम यात्रा...

सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने...

जम्मू: कृष्णा घाटी में एलओसी पर आग.. बारूदी सुरंगों में धमाके, पीओके की तरफ...

0
जम्मू: पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) में लगी आग बुधवार शाम मेंढर इलाके में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा स्थित कृष्णा घाटी क्षेत्र में पहुंच...