उत्तराखंड में कोरोना से हालत बेक़ाबू हो रहे रहे हैं. प्रदेश में आज फिर बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 2160 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि प्रदेश में आज 24 मरीज़ों की मौत हुई है. वहीं पूरे प्रदेश में आज 532 लोग स्वस्थ हुए. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 18864 हो गई है. उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 126193 हो गई है. इनमें से 126193 स्वस्थ हो चुके हैं. 1868 की मौत हो चुकी है.
जिलेवार कोरोना के आंकड़ों के अनुसार
अल्मोड़ा में आज 79
बागेश्वर में 07
चमोली में 22
चंपावत में 15
देहरादून में 649
हरिद्वार में 461
नैनीताल में 322
पौड़ी गढ़वाल में 114
पिथौरागढ़ में 04
रुद्रप्रयाग में 32
टिहरी गढ़वाल में 142
उधम सिंह नगर में 224
उत्तरकाशी में 89