मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को प्रदेश की जनता के साथ facbeook के ज़रिए लाइव संवाद करने जा रहे है. मुख्यमंत्री सीएम तीरथ ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा करते हुए बताया कि “मैं कल दोपहर 12 बजे, देवभूमि उत्तराखंड की जनता से वर्तमान परिस्थितियों के संबंध में अपने विचार साझा करूँगा”
सीएम ने लिखा है कि वो प्रदेश की जनता से वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करने वाले है. और अपने विचार रखेंगे , माना जा रहा है की सीएम प्रदेश के में कोरोना के बढ़ते हालातो से चिंतित है और वो इस मुद्दे पर जनता से बात कर जनता से अपील भी करेंगे। इसके साथ ही वर्तमान में सरकार क्या कार्य कर रही है इसके बारे में भी मुख्यमंत्री जानकारी साझा करेंगे। हो सकता है सीएम इस लाइव के जरिये कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते है, ताकि कोरोना से बचा जा सके. मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे होगा. जिसमें Facebook के माध्यम से जुड़ा जा सकता है.