हांगकांग: हांगकांग के ताई पो इलाके में लगी भीषण आग ने पूरे शहर को दहला दिया। इस आग से करीब 75 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 70 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। हादसे के बाद से राहत कार्य जारी है। फिलहाल मामले की जांच भी जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इमारतों की मरम्मत कार्य में इस्तेमाल किए गए अत्यंत ज्वलनशील स्टायरोफोम ने आग को तेजी से फैलाया। स्टायरोफोम एक तरह का थर्माकोल है। ये तेजी से आग पकड़ता है। आत तेजी से भड़कने पर सात इमारतें इसकी चपेट में आ गईं। यह हाल के दशकों में शहर की सबसे भयावह दुर्घटना मानी जा रही है। हालांकि,1948 में लगी भीषण आग अभी भी सबसे घातक रही है, जिसमें एक गोदाम में लगी आग से 176 लोगों की जान गई थी।
जांच कर रहे अधिकारियों ने हर फ्लोर की लिफ्ट विंडो के बाहर ज्वलनशील स्टायरोफोम लगे होने की पुष्टि की है। यह सामग्री आग लगने के बाद तुरंत जलने लगी। इससे आग कॉरिडोर से होते हुए फ्लैट्स तक पहुंच गई। इमारतों के बाहर लगी जाली और शीटिंग भी सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरी। माना जा रहा है ऐसी ही गैर-अनुमोदित सामग्रियों ने आग को कई गुना बढ़ा दिया।
जांच में इस बात की पुष्टि होने पर कि मरम्मत में लगी सामग्री गैर-कानूनी और खतरनाक थी। ठेकेदार कंपनी के दो डायरेक्टर और एक कंसल्टेंट को हिरासत में लिया गया है। इन पर गैर-इरादतन हत्या का आरोप लगा है। इन्होंने स्कैफोल्डिंग नेट व स्टायरोफोम जैसे गैर-मानक पदार्थों का प्रयोग किया, जिसकी इजाजत नहीं थी। इसी कारण आग तेजी से फैलकर हादसे को मौत का मैदान बना गई।
अधिकारियों ने बताया कि सात इमारतों में अभी भी 62 लोग फंसे हुए हैं। बचाव दल बिना रुके 31 मंजिला इमारतों में आग को काबू करने और लोगों को निकालने में जुटा है। अब तक एक महिला, एक बुजुर्ग और कई पालतू जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। फ्लोर के ऊपरी हिस्सों में अभी भी धुआं और हल्की आग मौजूद है, जिसे नियंत्रित करने के प्रयास लगातार जारी हैं।
घटना के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गहरा दुख जताते हुए शोक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को पूरी ताकत के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटना होगा ताकि जनहानि को कम किया जा सके। गुरुवार सुबह हांगकांग के नेता जॉन ली ने अस्पतालों में घायल लोगों से मुलाकात की और आग लगने के वास्तविक कारणों व स्कैफोल्डिंग की उपयोगिता पर व्यापक जांच का आदेश दिया।
पहली कॉल 2.51 बजे की थी। शुरुआती लपटें कुछ मिनटों में ही काले धुएं के कई गुबार बनकर आसमान में उठने लगीं। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो फुटेज में दिखा कि कई फ्लैट्स के बाहर बांस की स्कैफोल्डिंग ने भी तेजी से आग पकड़ी और कुछ ही सेकंड में हरे जालीदार कपड़े के साथ धधक उठी।
मरम्मत कार्य की कुल लागत 330 मिलियन हांग कांग डालर यानी करीब 380 करोड़ रुपये थी। एंटी-करप्शन विभाग ने मरम्मत वाला ठेका और खरीदी गई सामग्री को लेकर भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। जांच यह जानने के लिए भी की जा रही है कि गैर-स्टैंडर्ड सामग्री के उपयोग की अनुमति किसने दी और क्या प्रबंधन कंपनी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। इसके लिए पुलिस ने प्रबंधन कंपनी के कार्यालयों की तलाशी शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए हांगकांग प्रशासन ने निर्देश दिया है कि शहर में जहां-जहां बड़े पैमाने पर मरम्मत का काम चल रहा है, उन सभी हाउसिंग एस्टेट्स का तत्काल निरीक्षण किया जाए। विशेषकर स्कैफोल्डिंग, जालीदार कपड़े, स्टायरोफोम और सुरक्षा मार्गों की जांच पर जोर दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न दोहराई जाए।
चिंगारी से भड़की आग ने छीन लीं 75 जिंदगियां… 380 करोड़ की परियोजना खाक
Latest Articles
संकट में श्रीलंका को मिला भारत का साथ, सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी और...
नई दिल्ली: चक्रवात दित्वाह से तबाह हुए श्रीलंका के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे बड़े राहत अभियान के बीच श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी...
8वां वेतन आयोग: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने राज्यसभा में साफ की...
नई दिल्ली: आठवें वेतन आयोग के गठन के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच सबसे बड़ी चिंता 'पेंशन रिविजन' को लेकर थी।...
दिल्ली की आबोहवा में घुट रहा दम: ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, 16 निगरानी...
दिल्ली: राजधानी में हवा की दिशा बदलने और स्थानीय कारकों के चलते हवा एक बार फिर से गंभीर श्रेणी की ओर तेजी से बढ़...
प्रियांक को सोशल मीडिया पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि
-सोशल मीडिया ने दर्द भी दिया और दवा भी
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोविड से निपटने में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। सोशल...
विंटर लाइन कार्निवाल के रंग में सजने लगा मसूरी, 24-29 दिसंबर तक चलेगा उत्सव
देहरादून। मसूरी में 24 से 29 दिसंबर तक होने जा रहे विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारियां तेज हो गई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी...














