देहरादून: सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन देहरादून नगर निगम में गुरुवार को टी-स्टाल पर चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। रवि किशन ने निगम के भूमि कर अनुभाग में सरकारी लिपिक की कुर्सी पर बैठ काम भी किया।
दरअसल, यह सब दृश्य रवि किशन की नई फिल्म ‘बूंदी रायता’ की शूटिंग के रहे। जीरो से हीरो की कहानी को दर्शाती फिल्म ‘बूंदी रायता’ की शूटिंग इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में चल रही है। गुरुवार को दून नगर निगम में फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए। सुबह से निगम में शूटिंग की तैयारी हो रही थी, जिसे देखकर अधिकारी- कर्मचारी भी खासे उत्साहित दिखे। सुबह करीब दस बजे अभिनेता रवि किशन निगम में पहुंचे व लोकेशन देखकर वापस चले गए।
फिल्म में नगर निगम परिसर में नेगी टी स्टाल पर बेंच पर बैठकर रवि किशन का चाय पीने व कर अनुभाग में कुर्सी पर बैठकर सरकारी काम करने का दृश्य फिल्माया जाना था। दोपहर करीब दो बजे रवि किशन दोबारा निगम में पहुंचे और शूटिंग शुरू की। इस दौरान रवि किशन से महापौर सुनील उनियाल गामा ने भी मुलाकात की। रवि किशन इसमें प्रमुख किरदार में शामिल हैं।