हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के पास से गुजर रही एक बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाला एंबुलेंस चालक अचानक पीपीई किट पहनकर बारात में घुसकर थिरकने लगा. पीपीई किट पहने व्यक्ति के इस प्रकार अचानक नाचने से न सिर्फ बारातियों में, बल्कि राहगीरों में भी अफतरा तफरी मच गई.
सोमवार रात करीब 11 बजे रामपुर रोड से एक बारात गुजर रही थी. बैंड-बाजे की धुन पर ::हंसता हुआ नूरानी चेहरा: गीत बाराती थिरक रहे थे. इसी बीच अचानक पीपीई किट पहना व्यक्ति बारात में घुस आया और जमकर नाचना शुरू कर दिया. जिसे देश बाराती दहशत में आ गये और दूर चले गये. जमकर ठुमके लगाने के बाद यह व्यक्ति चुपचाप चला गया, तब जाकर बारातियों की जान में आई. यह बारात एसटीएच के करीब शाकुंतलम बैंक्वेट हॉल में आई थी. बताया जा रहा है कि पीपीई किट में बारात में नाचने वाला व्यक्ति सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस का चालक महेश था. महेश का कहना था कि लंबे समय से कोरोना मरीजों को लाने-ले जाने के तनाव को कम करने के लिए उसने बारात में नाचकर तनाव को कम करने का प्रयास किया.