13.7 C
Dehradun
Friday, January 16, 2026


सोना चोरी का आरोप लगाकर खुद घिरते नजर आ रहे हैं अविमुक्तेश्वरानंद, रामालय ट्रस्ट के नाम पर सोना व नकदी एकत्र करने का लगा आरोप

देहरादून। केदारनाथ धाम में सोना चोरी का आरोप लगा कर सनसनी फैलाने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद अब खुद ही घिरते नजर आ रहे हैं। सोना चोरी के उनके आरोप पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी थी और उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद के शंकराचार्य होने पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद तमाम प्रमुख संतों द्वारा अविमुक्तेश्वरा नंद पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस क्रम में अब हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध भूमा निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद पर आरोपों की बौछार करते हुए उनके विरुद्ध सीबीआई जांच की मांग तक कर डाली है।
सोशल मीडिया पर पत्रकारों से बातचीत के वायरल हो रहे वीडियो में भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने वर्तमान में देश में बढ़ते स्वयंभू शंकराचार्यों पर चिंता जाहिर की और स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद को भी स्वयंभू शंकराचार्य बताया। उन्होंने कहा की अविमुक्तेश्वरा नन्द के पास ना तो शंकराचार्य पद की कोई योग्यता है और ना ही शास्त्रों में लिखे गए नियमों के अनुसार वह शंकराचार्य पद पर विराजमान हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह शंकराचार्य पद की गरिमा को गिरा रहे हैं। अविमुक्तेश्वरा नंद का धर्म-कर्म से कोई नाता नहीं है। इसके विपरीत वह हमेशा राजनीतिक बयान देकर सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में भी विवाद चल रहा है और उनके शंकराचार्य पद पर विराजमान होने पर रोक लगी है।
स्वामी अच्युतानंद ने अविमुक्तेश्वरा नंद पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि उनको रामालय ट्रस्ट के नाम पर एकत्र किये गए हजारों किग्रा सोने का हिसाब भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अविमुक्तेश्वरा नन्द के गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर के नाम पर रामालय ट्रस्ट बनाकर और अरबों रुपए का सोना एवं नकदी लोगों से दान प्राप्त किया था। जिसका कोई हिसाब-किताब इन्होंने नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि अपने अनैतिक आचरण के कारण ही यह धनाढ्य लोगों के विवाह समारोह में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि अविमुक्तवश्वरा नन्द द्वारा केदारनाथ मंदिर में सोना गायब होने की बात अपने ऊपर लगे आरोपों तथा पूर्व में रामालय ट्रस्ट के नाम पर प्राप्त किए गए हजारों किलो सोना व करोड़ों रुपए का हिसाब देने से बचने के लिए कही जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि केदारनाथ से सोना गायब हुआ है तो अविमुक्तेश्वरा नंद को उसका प्रमाण उनको देना चाहिए। इस तरह की अप्रमाणित बातें करना उन्हें शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर अविमुक्तेश्वरा नन्द के विरुद्ध सीबीआई जांच की मांग करेंगे।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व...

0
हरिद्वार/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों एवं जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार सख्त...

एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई : 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला ध्वस्तीकरण का बुलडोज़र

0
देहरादून: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण की...

पांवटा साहिब-बल्‍लूपुर चार लेन एनएच परियोजनाः सुरक्षित, सुगम और भविष्य-उन्मुख कनेक्टिविटी की ओर एक...

0
देहरादून। पांवटा साहिब-देहरादून कॉरिडोर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला एक अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री, औद्योगिक...

सेब की अति सघन बागवानी योजना को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक, दिए...

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में सेब की अति सघन बागवानी योजना के सम्बन्ध में शासन में उच्चाधिकारियों...

आईआईटी रुड़की में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं सहनशीलता विषय पर आयोजित कार्यशाला को सीएम...

0
रुड़कीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं सहनशीलता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला...