चमोली: बदरीनाथ चारधाम यात्रा पर ई-पास की अनिवार्यता पर विरोध जारी है जिसके चलते दो अक्टूबर को विरोध के चलते बदरीनाथ बाजार बंद का एलान किया है। वही बद्री संघर्ष समिति की ओर से पूरा बाजार बंद रखा जाएगा।
दरअसल इस विरोध उदेश्य है की यात्रा कोरोना नियमों के तहत शुरू की गई थी वही ई-पास अनिवार्यता के चलते सिमित संख्या में श्रद्धालु जा पा रहे है साथ ही कुछ ऐसे भी श्रद्धालु थे जो फर्जी ई-पास के जरिए यात्रा में शामिल हो रहे थे। लगभग दस अक्टूबर तक यात्रा समाप्त हो सकती है संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया की चार माह बाद यात्रा शुरू की गई लेकिन ई-पास की वजह से यात्रा के रंग को फीका कर दिया। इस अनिवार्यता से व्यापारियों के पेट पर लात पड़ी है।
ई-पास की अनिवार्यता के चलते श्रद्धालुओं की संख्या बेहद सीमित हो गई है। वही आधे से ज्यादा श्रद्धालु रस्ते से वापस लौटा दिए जा रहे है व्यापारियों की मांग है की। ई-पास की अनिवार्यता को ख़त्म किया जाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि ई-पास की व्यवस्था को समाप्त किया जाए। मांग पूरी नहीं हुई तो बदरीश संघर्ष समिति सरकार के खिलाफ फिर आंदोलन शुरू कर देगी।