19.4 C
Dehradun
Sunday, October 27, 2024

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने की भारतीय टीम की घोषणा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इसमें रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए स्क्वॉड में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। घरेलू सर्किट में रन बनाने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह मिली है। नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और वे इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
इस बीच भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव टीम से बाहर हो गए हैं। वह अपनी पुरानी बाईं कमर की समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं, भारत के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। मोहम्मद शमी को एक बार फिर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। फिलहाल स्टार पेसर सर्जरी से उबर रहे हैं। हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि शमी इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया आएं। उन्होंने कहा- ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें चुनना मुश्किल है। उन्हें एक और चोट लगी थी और उनके घुटनों में सूजन आ गई थी। इससे उनकी स्थिति थोड़ी खराब हो गई और उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी। वह डॉक्टरों और फिजियो के साथ एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बंगलूरू) में हैं। हम अनफिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह 100 प्रतिशत फिट हो जाएं।
इस मैच में तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे। इसमें उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया गया है। कृष्णा ने टेस्ट टीम में भी वापसी की है। उन्हें आखिरी बार द. अफ्रीका के खिलाफ खेलते देखा गया था। वहीं, स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है। वहीं, अक्षर पटेल को मौका नहीं मिला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

भारत-चीन एलएसी गश्त समझौते के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सेना को सराहा

0
पुणे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त को लेकर चीन के साथ हुए सफल समझौते का श्रेय सेना को...

पीएम मोदी बोले-कुशल युवा सबसे बड़ी ताकत, प्रतिभाओं का पावरहाउस बना देश

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कौशल दीक्षांत समारोह...

अगले छह दिन दिल्लीवालों के लिए भारी: बेहद खराब हवा में लेनी होंगी सांसें,...

0
नई दिल्ली: राजधानी में अगले छह दिन तक लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे के पुनः निर्माण कार्य...

0
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत लगभग 10 करोड़ की लागत से कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे का पुनः निर्माण...

कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ लड़ेगी केदारनाथ विधानसभा उपचुनावः माहरा  

0
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में केदारनाथ उपचुनाव एवं निकाय चुनावों की रणनीति पर प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति...