देहरादून: आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड राज्य की राजनीति में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस ने भाजपा सरकार में एक कैबिनेट मंत्री और दो विधायक को कैबिनेट में शामिल कर दिया है.
जहां एक ओर भाजपा ने अब तक एक कांग्रेसी और दो निर्दलीय समेत कुल तीन विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर दिया है वहीं आज के इस घटनाक्रम ने उत्तराखंड में बड़ी उथल पूथल मचा दी है.
जी हां यशपाल आर्य ने बेटे समेत भाजपा छोड़कर फिर से कांग्रेस में वापसी कर ली है. यह भाजपा के लिए बड़ा झटका है. यशपाल आर्य 2017 में अपने बेटे के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. आर्य का दलितों के बीच अच्छा प्रभाव माना जाता है. साथ ही तराई क्षेत्र में भी उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है.
2017 में कांग्रेस सरकार को गिराने में यशपाल आर्य की अहम भूमिका रही थी. यशपाल आर्य की वापसी के बाद अब बागी नेताओं की वापसी की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि कुछ और नेता भी कांग्रेस में वापस आ सकते हैं.