उत्तराखंड पुलिस में जवानों के ग्रेड पे को लेकर जहां एक ओर आंदोलन उग्र हो रहा है वहीं अब सरकार ने पुलिसकर्मियों को सही फ़ैसला लिए जाने को लेकर भरोसा दिलाया है. सरकार शासकीय प्रवक्ता, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बयान जारी करते हुए पुलिस कर्मियों के हित में निर्णय लिए जाने के संकेत दिए हैं. कैबिनेट मंत्री ने साफ कहा कि सरकार इस मामले पर बेहद गंभीर है. उन्होंने ने जवानों से अपेक्षा की है कि पुलिस एक अनुशासित बल है इसलिए कोई भी ऐसा कार्य ना हो जो हमारे जवानों की मेहनत व निष्ठा को सवालों के घेरे में लाएं. उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबोध उनियाल को फोन करके बयान जारी करने को कहा है. इन सब बातों से यह सब खुद मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को लेकर खासे गंभीर हैं.
गौरतलब है कि आगामी रविवार को 25 जुलाई के दिन सुबह 10 बजे पुलिसकर्मियों के परिजन आंदोलन के क्रम में धरना देने परेड मैदान आ रहे हैं. इसके तमाम पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हैं हालांकि पुलिस मुख्यालय स्तर से लेकर शासन स्तर तक प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी तरीके से प्रयास करके पुलिसकर्मियों को प्रमोशन व ग्रेड पे के मामले पर निर्णय ले लिया जाए. लेकिन 25 जुलाई को प्रस्तावित इस कैंपेन के फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं वहीं मंत्रिमंडल की उप समिति के द्वारा भी बैठक की जा चुकी है.