उत्तराखंड के अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में भजपा प्रत्यासी महेश जीना ने कांग्रेस प्रत्यासी गंगा पंचोली को 4700 वोटों से हराकर जीत दर्ज कर ली है. आपको बता दें कि भाजपा के सल्ट से विधायक स्वर्गीय सुरेन्द्र जीना की मौत के बाद ये सीट खाली हुई थी. जिसके बाद भजपा ने सुरेन्द्र जीना के भाई पर भरोशा जता कर टिकट दिया था. तो कांग्रेस ने एक बार फिर से गंगा पंचोली को टिकट देकर भरोषा जताया. महेश जीना ने कांग्रेस की गंगा पंचोला को करीब 4400 मतों से हराया. जीना को 21874 मत और गंगा को 17177 मत मिले. इस तरह भाजपा ने पिछली जीत से करीब 2500 वोटों की बढ़त बनाई है.
11 राउंड की मतगणना में पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने बढ़त बनाई हुई थी . जिससे भाजपा सल्ट विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने में सफल रही. पार्टी प्रत्याशी महेश जीना ने 21874 मत हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोला को करीब 4700 मतों से हराया.
कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोला को 17177 मत मिले. चुनाव लड़ रहे 6 अन्य प्रत्याशियों में कोई भी एक हजार मत भी हासिल नहीं कर सके. 721 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया. गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अपनी पहली परीक्षा में सफल रहे.
इस तरह से हैं मतों के आंकड़े.
- गंगा पंचोली – 17177
- महेश जीना – 21874
- जगदीश चन्द्र – 493
- नंद किशोर – 209
- पान सिंह– 346
- शिव सिंह रावत– 466
- सुरेन्द्र सिंह – 620
- नोटा – 721
- रिजेक्टेड – 63