18 C
Dehradun
Monday, March 10, 2025
Advertisement

सीबीआई ने संदीप घोष और एक पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर कॉलेज-अस्पताल के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दोनों की गिरफ्तारी वित्तीय अनियमितता मामले में हुई है। उधर, सीएम आवास पर पहुंचे डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल और मुख्यमंत्री की बैठक विफल रही। बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी जैसे आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और एक पुलिसकर्मी को प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल की गिरफ्तारी पर एक जूनियर डॉक्टर ने कहा कि वे दोनों की गिरफ्तारी से बहुत खुश हैं। इन दोनों पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप था। डॉक्टर ने कहा, हम पूर्व प्राचार्य घोष और अभिमंडल की गिरफ्तारी की मांग इसलिए कर रहे थे, क्योंकि इनका नाम सबूतों से छेड़छाड़ करने के मामले में शामिल था। अब जब सीबीआई ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है, तो हम बहुत खुश हैं। हमारी मांग है कि सीबीआई अन्य सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार करे, जिन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ की है। मामले में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म व हत्या के मामले में गतिरोध करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हड़ताली डॉक्टरों के बीच शनिवार को फिर बात नहीं हो सकी। ममता के बुलावे पर बातचीत के लिए उनके घर पहुंचे डॉक्टरों ने बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग की। सीएम ने इसे ठुकरा दिया और खुद वीडियो रिकॉडिंग कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें उसकी एक प्रति सौंपने की बात कही।
डॉक्टरों ने कहा कि सीएम के प्रस्ताव पर उन्होंने विचार करने के बाद बैठक में शामिल होने का फैसला किया। जब हमने यह बात स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को बताई, तो हमें कार्यक्रम स्थल छोड़ने के लिए कहा गया क्योंकि बहुत देर हो चुकी थी और वे तीन घंटे से हमारा इंतजार कर रहे थे। डॉक्टरों ने कहा कि हमसे बहुत मनमाने तरीके से जाने को कहा गया।
मीडिया के कैमरे के सामने रोते हुए एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि इस घटना से राज्य सरकार का असली इरादा सामने आ गया है। यह दिखाता है कि बातचीत को लेकर कौन गंभीर नहीं है। जूनियर डॉक्टरों ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें भट्टाचार्य कहती हैं, आज तो सब खत्म हो गया, हम तीन घंटे से इंतजार कर रहे हैं लेकिन आप लोग अंदर नहीं आए। अब बहुत देर हो चुकी है।
वहीं, मुख्यमंत्री बनर्जी ने अपने आवास पर जूनियर डॉक्टरों के साथ बातचीत के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग की मांग को लेकर उठे विवाद पर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने कहा, आप सभी दो घंटे से बारिश में खड़े हैं और मैं आपकी प्रतीक्षा कर रही हूं। एक मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इसलि हम लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते। मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि जो भी रिकॉर्डिंग होगी, वह आपको दी जाएगी। कृपया मेरी बात मानें और बैठक में शामिल हों। अगर बैठक में शामिल नहीं होना चाहते तो अंदर जाकर चाय पी सकते हैं। हम बैठक के मिनट्स तैयार करेंगे और आपको देंगे। रिकॉर्डिंग बाद में उपलब्ध कराई जाएगी। अगर आप बैठक में शामिल नहीं होना चाहते थे, तो आप यहां क्यों आए? आप इस तरह का अपमान क्यों कर रहे हैं? यह पहली बार नहीं है। मैंने पहले भी कहा था कि आज रिकॉर्डिंग नहीं दी जा सकती। आपकी सभी मांगे स्वीकार करना संभव नहीं है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

मुख्यमंत्री ने दिए ’फिट उत्तराखंड’ अभियान चलाने के निर्देश

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में ’फिट उत्तराखंड’ अभियान व्यापक स्तर पर...

जल्दी पैसा कमाने का लालच मामा-भांजे को ले पहुंचा सलाखों के पीछे

0
देहरादून। पैसों के लालच में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से...

उत्तराखण्ड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने की तैयारी

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने...

चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं जल्द पूर्ण की जाएंः सीएम

0
देहरादून। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा से सबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं। यात्रा के दृष्टिगत सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं की...

फिर करवट लेने जा रहा मौसम-कहीं लू, तो कहीं भयंकर बारिश की चेतावनी; इन...

0
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। पहाड़ों पर हो रही बारिश...