20.2 C
Dehradun
Tuesday, October 22, 2024

आधुनिक सुविधाओं के साथ 19 महीनों बाद खुलेगा सेन्ट्रल विस्टा एवेन्यू, पीएम करेंगे उद्घाटन

देश के विकास के साथ ही केंद्र सरकार इसे सजाने- संवारने पर भी ध्यान दे रही है। जिससे देश के साथ ही विदेशी नागरिकों को भी आकर्षित किया जा सके। इसी के तहत राजधानी दिल्ली में सेन्ट्रल विस्टा एवेन्यू एक बार फिर आम लोगों के लिए खुलने वाला है। दरअसल, विजय चौक से इंडिया गेट तक करीब तीन किलोमीटर लंबा राजपथ आधुनिक सुविधाओं के साथ 19 महीने बाद फिर से खुलने वाला है। इसी हफ्ते सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। जिसके बाद मान सिंह रोड से जनपथ, जनपथ से रफी मार्ग और रफी मार्ग से विजय चौक आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे।

1,125 कारों और 40 बसों की पार्किंग का इंतजाम

जानकारी के मुताबिक इस एवेन्यू की पार्किंग शुरू में एक-दो महीने निःशुल्क रहेगी। यहां 1,125 कारों और 40 बसों की पार्किंग का इंतजाम है। पार्किंग दरें नई दिल्ली नगरपालिका परिषद तय करेगी। वहीं, यहां घूमने आने वाले लोग शॉपिंग भी कर सकें, इसके लिए पांच वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। हर जोन में 40-40 वेंडर होंगे। ये लोग छोटी-छोटी बास्केट में सामान बेचेंगे।

19 एकड़ में नहर का एरिया

वेंडिंग प्लाजा इस तरह से बनाए गए हैं कि पैदल चलने वालों को कोई परेशानी न हो। यहां पर पैदल चलने वालों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। कुल चार अंडरपास बनाए गए हैं। दो जनपथ की तरफ और दो अंडरपास सी-हेक्सागन की ओर बनाए गए हैं। पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए 16 पुल भी बनाए गए हैं। वहीं, वाणिज्य भवन के पीछे बनी नहर और कृषि भवन की तरफ बनी नहर में बोटिंग की जा सकेगी। नहर का एरिया कुल 19 एकड़ का है।

क्या है सेंट्रल विस्टा

इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों तरफ के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं। इस क्षेत्र में राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, संसद भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन, उद्योग भवन, रक्षा भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रीय अभिलेखागार, बीकानेर हाउस, हैदराबाद हाउस समेत कई सरकारी इमारतें हैं।

क्या है सेंट्रल विस्टा परियोजना

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत त्रिकोणीय आकार का नया संसद भवन, सभी मंत्रालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय, नए कार्यालय, विजय चौक से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का कायाकल्प, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए आवास का निर्माण किया जा रहा है।

सेंट्रल विस्टा पर स्थित विरासत इमारतें जैसे संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और राष्ट्रीय अभिलेखागार को संरक्षित किया जा रहा है। भारत के स्वर्णिम इतिहास को प्रदर्शित करने हेतु राष्ट्रीय संग्रहालय को नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में स्थानांतरित किया जाएगा। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत सांसदों के कार्यालयों का निर्माण होना है। सांसदों के दफ्तरों का निर्माण करने के लिए परिवहन भवन और श्रम शक्ति भवन में स्थित कार्यालयों को अब लुटियंस दिल्ली के केजी मार्ग पर शिफ्ट किया जा रहा है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

सभी हाई एल्टीट्यूड वाले धामों व पर्यटन स्थलों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर...

0
देहरादून। कोरोना काल में बड़ी संख्या में स्थापित ऑक्सीजन प्लान्ट के सदुपयोग तथा राज्य में सुरक्षित चारधाम यात्रा एवं पर्यटन सुनिश्चित करने के उद्देश्य...

सड़कों का मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के मुख्यमंत्री ने दिए...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अब तक पूर्ण हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी...

पिकअप खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, चार घायल

0
श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी गढ़वाल जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। थलीसैंण इलाके में पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे...

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस रवाना हुए पीएम मोदी

0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस रवाना हो चुके हैं। पीएम के रूस दौरे से पहले कजान शहर से खास तस्वीरें सामने आई हैं।...

पांच और सरकारी बैंक सृजित कर सकेंगे सीजीएम पद, वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी

0
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं यूको बैंक समेत पांच और राष्ट्रीयकृत बैंकों में मुख्य...