21.7 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025

चंडीगढ़ महापंचायत में हंगामा; DGP को पद से हटाने और गिरफ्तारी की मांग, 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

चडीगढ़: हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर न्याय संघर्ष मोर्चा ने 31 सदस्य कमेटी का गठन किया है। संघर्ष समिति की रविवार दोपहर 3 बजे से चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित गुरु रविदास भवन में महापंचायत हुई है। महापंचायत में फैसला लिया गया है कि हरियाणा के डीजीपी शत्रूजीत कपूर को पद से हटाया जाए और उनकी गिरफ्तारी हो और हाइकोर्ट के जज से मामले की जांच कराने की मांग की है। सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर डीजीपी को पद से नहीं हटाया तो उसके बाद आंदोलन तेज किया जाएगा। इसमें शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित करने से लेकर बाकी कई तरह के आंदोलन शुरू किए जाएंगे।
चंडीगढ़ में महापंचायत के बाद कहा गया कि सब शांति से घर जाएं। महापंचायत में शामिल कुछ कार्यकर्ता राजभवन जाने की तैयारी कर रहे थे। कुछ लोगों ने सड़क पर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। हालांकि महापंचायत के तरफ से साफ कहा गया कि हम कोई प्रदर्शन नहीं कर रहे अभी जो भी कोई अभी बाहर नारेबाजी हो रही है वह निजी तौर पर हो रही है। पुलिस प्रशासन यहां पर मौजूद रहा और उन लोगों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया।
एडीजीपी पूरण कुमार को न्याय दिलाने के लिए चंडीगढ़ में आयोजित महापंचायत में कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के बयान पर हंगामा हो गया। सैनी ने कहा कि हम वाल्मीकि की पूजा करते हैं, वो स्वयं ब्राह्मण थे।” इस बयान के बाद लोगों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में आयोजकों ने सभी से शांत रहने और मर्यादा बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया।
कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड प्रोफेसर जय नारायण ने कहा कि महापंचायत में फैसला लिया गया कि हरियाणा सरकार 48 घंटे में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को पद से हटाए। शाम को पंजाब के गवर्नर को ज्ञापन भी सौंपेंगे। इसके 48 घंटे बाद कमेटी आगे का फैसला लेगी और चंडीगढ़ में सफाई पूरी तरह से बंद करेंगे। संघर्ष समिति के सदस्य गुरमिल ने स्पष्ट किया है अभी तक किसी भी मामले में परिवार और सरकार के साथ सहमति नहीं बनी है। अभी तक परिवार और दलित संगठनों की एक ही मांग है सबसे पहले कार्रवाई हो इसी के बाद आगे कुछ निर्णय होगा। परिवार की मांग है कि डीजीपी शत्रूजीत कपूर और एसपी रोहतक को गिरफ्तार किया जाए।
न्याय संघर्ष मोर्चा की तरफ से जो 31 सदस्य कमेटी बनाई गई है उसमें चौधरी लहरी सिंह, राजेश कालिया, ओपी चोपड़ा, अमित खेरवाल, बृज पाल, रवि गौतम, मुकेश कुमार, ओपी इंदल, प्रो. जय नारायण, गुरमिल सिंल, त्रिलोक चंद, रेशम सिंह, जय भगवान राठी, प्रवीन टांक, सुरेश बेनीवाल, रवि कुंडली, सुरेंसिंहद्र खुडडा, समदेश वैद, गौतम भोरिया, दिनेश वाल्मीकि, एडवोकेट कृती, सुनील बागड़ी, राज कपुर अहलावत, कृष्ण कुमार, करमवीर वौध और डॉ. रीतू को शामिल किया गया है।
इससे पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थिति कोठी में एडीजीपी पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार के साथ राजेश खुल्लर, गृह विभाग की सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, अमनीत के विधायक भाई सहित दो वरिष्ठ अफसर भी मौजूद थे। तकरीबन 3 घंटे तक बैठक के बाद अमनीत पी कुमार अपने भाई के साथ वापस सेक्टर-24 सरकारी आवास वापस लौट आई। फिलहाल, अमनीत की सहमति को लेकर हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ पुलिस प्रयासरत है। चंडीगढ़ की एसएसपी कंवजीत कौर भी पिछले तीन घंटे से सेक्टर 24 स्थित सरकारी आवास में मौजूद हैं।
संघर्ष समिति ने इस दावे को भी बेबुनियाद कि जिसमें आईपीएस वाई पूरण कुमार की बेटी को हरियाणा सरकार की तरफ से डीएसपी बनाने की या किसी भी प्रकार की प्रस्ताव की जो बात कही गई है। यह भी आरोप लगाए कि सरकार की तरफ से भ्रमित करने के लिए ऐसी खबरें चलवाई जा रही हैं।
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को सेक्टर-24 स्थित आईएएस अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय एडीजीपी वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं, कमेटी के सदस्य गौतम भोरिया ने बताया कि 38 घंटे में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और एसपी नरेंद्र को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। तेलंगाना के डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले भी अमनीत पी कुमार को सांत्वना देने आ रहे हैं। दोपहर डेढ़ बजे अठावले प्रेस वार्ता भी करेंगेl

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

बिहार चुनाव से पहले पटना पुलिस अलर्ट, ऑपरेशन जखीरा के तहत अपराधियों की धरपकड़...

0
पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों (CAPF) के सहयोग से पूरे जिले में विशेष जांच अभियान और फ्लैग मार्च...

पाकिस्तान पर भारी पड़ा तालिबान! दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

0
नई दिल्ली। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भीषण गोलीबारी और बमबारी के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। अफगान अधिकारियों ने...

शेयर बाजार में एनआरआई लोगों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर, सेबी प्रमुख तुहिन कांत...

0
मुंबई: भारत में प्रतिभूति बाजार की नियामक संस्था सेबी के प्रमुख तुहिन कांत पांडे ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार में अनिवासी भारतीयों...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड बेरोजगार संघ व तकनीकी डिप्लोमा प्राप्त छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस...

सीएम धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के दीपावली महोत्सव में किया प्रतिभाग

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव-2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री...