18.3 C
Dehradun
Sunday, October 19, 2025

स्कूल में फुल ड्रेस सहित बुलाएं बच्चे, मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश का परिपालन के दिए निर्देश

देहरादून। डेंगू एवं अन्य जल जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को ऋषिपर्णा सभागार में स्वास्थ्य एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को सक्रियता से काम करते हुए डेंगू पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या मैनपावर और मशीनरी लगाते हुए रिसपना व विदांल नदी के तटों सहित शहर के सभी छोड़े बडे नाले व ड्रेन की 15 मई तक प्रत्येक दशा में साफ-सफाई का काम पूर्ण किया जाए। डेंगू के हॉट स्पॉट एरिया पर विशेष फोकस करें। सभी क्षेत्रों में लार्विसाइडल टैंकर से केमिकल का छिडकाव करते हुए डेंगू मच्छर को लार्वा अवस्था में ही नष्ट किया जाए। प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से फॉगिंग की जाए। जिलाधिकारी ने नगर निगम को लार्विसाइड 06 टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 20 करने के निर्देश भी दिए। कहा कि प्रत्येक 10 वार्ड के लिए एक डेडिकेटेड लार्विसाइड टैंकर तैनात रहे। इसके लिए निगम को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा। सभी वार्डाे में नियमित स्वच्छता, जलभराव रोकने, लार्विसाइडल एवं फॉगिंग से कैमिकल छिड़काव हेतु पूरा प्लान तैयार करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करें। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जल जभरा को रोकने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी करें। जलभराव, गंदगी और डेंगू का लार्वा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटा जाए। आशा कार्यकत्री, वॉलिंटियर्स, रैपिड रिस्पांस टीम एवं वार्ड सदस्यों को साथ लेकर नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में प्रभावी ढंग से जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जाए।
डीएम ने कहा कि डेंगू मलेरिया का है यहूवतेज लमंत, यह मानकर हो जाएं चिकित्सक, व निगम कर्मी तैयार रहे। डीएम ने स्पष्ट कहा लार्वा सोर्स रिडक्शन, सर्विलांस, हर  घर का हरहाल मेें होना ही पूर्ण, अपनी आशाओं को  जिले से हम देंगे 1500 रू0 का अतिरिक्त ठववद (उपहार)। समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग सरकारी व्यवस्था पर निर्भरः हमारे जन अस्पतालों को हमें बनाना है पूर्ण सक्षम दून में बल्ड ेमचंतंजवते 02 से किए जाएं 05, डीएम ने चिकित्सा व नगर निगम को 5-5 लाख एडवांस फंड भी जारी किया। उन्होंने कहा कि वंचित निर्बल वर्ग व्यथित होकर प्राईवेट मंहगी सेवा के लिए न हो मजबूर ये ध्यान रखे अधिकारी। उन्होंने कहा कि कोई भी जनमन मैन, मटिरियल, मशीनरी के अभाव में न हो रोग ग्रसित। लार्वीसाईडिल स्प्रे के टैंक किए चौगुने 5 से 20, अगले सप्ताह से ही दिखें जनता को 20 टैंकः निगम को निर्देश। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई नदी नाला चौक न दिखे, 15 मई तक नगर निगम कराए सभी नदी, नालों, नालियों की सफाई, डेडलाईन तय की। हॉस्पिटल ैनतहम प्लान सीएमओ करें तैयार, संक्रमण बढने की दशा में शार्ट नोटिस पर एकत्रित हो जाने चाहिए दूर-दराज पीएचसी, सीएचसी की चिकित्सकीय टीमें। आशाओें का वार्डवार प्लान, विभागों की डेंगू नियंत्रण गतिविधि, नालों की सफाई, गूगल स्प्रेड शीट  के द्वारा होगी मॉनिटरिगंः सार्वजनिक की जाएगी समस्त प्रगति जानकारी।
डीएम ने कहा कि सीएम की अवधाराणा फील्ड वर्कर हैं हमारे रियल वारियर्स, आशाओं को 1500 रू0 सर्विलांस कार्यों हेतु इंसेटिवं रायफल क्लब से जिला प्रशासन देगा। केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश। वार्डों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, डोर-टू-डोर जाकर जनमानस को जनजागरूक करेंगी टीमे।व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, कैंपस व सार्वजनिक स्थलों पर जलजमाव मिला तो कटेगा भारी चालानःसैनेट्री इंस्पैक्टर्स को सख्त निर्देश। रैपिड रिस्पांस टीम, वालिंटिर्यस एवं कंट्रोलरूम किए जाएं तत्काल सक्रिय बनाए ैनतहम प्लान। डेंगू नियंत्रण और जागरूकता के लिए स्कूलों एडवाइजरी जारी करने के दिए निर्देश। स्कूल में फुल ैसममअे मे ड्रेस सहित बुलाएं बच्चे, मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश का परिपालन के निर्देश
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू मरीजों के उपचार हेतु अस्पतालों में रैपिट टेस्ट, डेंगू एलिसा टेस्ट, उपकरण, मेडिसिन, ब्लड बैंक, बैड सहित चिकित्सक और स्टाफ की तैनात करते हुए ड्यूटी निर्धारित की जाए। जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग को एडवांस में 05-05लाख की धनराशि भी जारी की। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम को एक्टिव रखा जाए। अस्पतालों को जो मशीनें दी गई है, उनको सक्रिय रखें। डेंगू की जांच के लिए लैब की दरें निर्धारित की जाए। डेंगू का कोई भी मामला सामने आने पर शॉर्ट नोटिस पर पूरी मशीनरी एक्टिव रहे। देहरादून और ऋषिकेश नगर क्षेत्रों में आशाओं को वार्ड आवंटन, आशाओं को डोर-टू-डोर सर्वे, रैपिड रिस्पांस टीम व वालिटियर्स की तैनाती के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जाए। ताकि डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया एवं अन्य जल जनित बीमारियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आशाओं को एनएचएम से एक हजार, नगर निगम से 1500 के साथ अब जिला प्रशासन की ओर से भी 1500 रुपए की अतिरिक्त इन्सेंटिव धनराशि दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने अस्पताल को 02 ब्लड सेपरेटर मशीन की संख्या बढ़ाकर 05 सेपरेटर मशीन रखने के निर्देश दिए। कहा कि ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए अस्पताल को अलग से बजट उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू, मलेरिया एवं अन्य जल जनित रोगों के प्रति जागरूकता एवं रोकथाम हेतु सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की जाए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डेंगू रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि वर्ष 2022 में डेंगू के 1434 तथा वर्ष 2023 तथा वर्ष 2024 में 37 मामले सामने आए थे। इस वर्ष अभी तक 21 मामले सामने आ चुके है। अस्तालों में डेंगू उपचार के लिए समुचित व्यवस्थाओं के साथ माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम हरिगिरि, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मुकेश कुमार, सीएमएस डा0 प्रदीप चौहान,  सीएमएस मसूरी डा0 यतेन्द्र सिंह, एसीएमओ डा0 सीएस रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढ़ौडियाल, नगर पालिका क्षेत्रों से अधिशासी अधिकारी, ब्लड बैंक के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

दीपावली पर 100 माओवादी करेंगे आत्मसमर्पण, मुख्यधारा में लौटने का किया फैसला

0
नई दिल्ली। जब पूरा देश सोमवार को रोशनी का पर्व मनाएगा, ठीक उसी दिन गरियाबंद में सक्रिय उदंती एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादी अपने...

अयोध्या में दीपोत्सव: एक साथ जलेंगे 29 लाख दीये, सीएम योगी रहेंगे मौजूद; सील...

0
अयोध्या: नौवें दीपोत्सव पर 26 लाख 11 हजार 101 दीये जला कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए राम की पैड़ी तैयार है। यहां...

रिश्वतखोरी में गिरफ्तार भुल्लर पर पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, अब नौकरी पर आ...

0
Chandigarh: The Punjab government has suspended DIG Harcharan Singh Bhullar. The Home Department took this action. DIG Harcharan Singh Bhullar, DIG of the Ropar...

नेपाल में नई पीढ़ी करेगी राजनीति में एंट्री, जेन जी समूह बनाएगा राजनीतिक दल

0
काठमांडू: नेपाल की राजनीति में अब नई पीढ़ी के युवाओं की एंट्री होने जा रही है। शनिवार को नेपाल के जेन जी समूह ने...

अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को तैयार करेगा खेल विभागः रेखा आर्या

0
देहरादून। अगर आप अग्नि वीर में भर्ती की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब प्रदेश के सभी जिलों में...