पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में थप्पड़ कांड की निंदा करते हुए पेपर लीक प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। चिराग पासवान शनिवार को औरंगाबाद के अम्बा में चिल्हकी हाई स्कूल मैंदान में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंकज पासवान को एलजेपीआर में शामिल करने के लिए आयोजित नव संकल्प सभा सह मिलन समारोह को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बीपीएससी की परीक्षा के दौरान पटना के डीएम ने हिंसक व्यवहार किया है। डीएम ने छात्र को थप्पड़ मारा है। मैं और मेरी पार्टी थप्पड़ कांड की कड़ी भर्त्सना करती है। साथ ही बीपीएससी पेपर लीक के आरोपों की जांच की मांग करते है।
चिराग पासवान ने कहा कि यदि छात्रों को पेपर लीक और धांधली को लेकर एक प्रतिशत भी संदेह है, तो इसकी जांच होनी चाहिए। सांच को आंच नही आनी चाहिए। छात्रों के संदेह को दूर किया जाना चहिए। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) कतई बर्दाश्त नही करेगी।
इसके पूर्व मिलन समारोह में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की राजनीति के लिए आने वाले दस महीने बेहद महत्वपूर्ण हैं। दस महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इन दस महीनों का इस्तेमाल एक-एक कार्यकर्ता को चिराग पासवान बनकर करना है। मैं ही नही हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता चिराग पासवान है। इसलिए इन दस महीनों में हर कार्यकर्ता को चिराग पासवान बनकर हर घर तक पहुंचना है। लोगों को बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात बतानी है। इसके मायने क्या है, यह बताना है, तभी जाकर विधानसभा चुनाव में एनडीए को सफलता मिलेगी। चिराग पासवान ने कहा कि पंकज पासवान हमारे पिता रामविलास पासवान के पुराने संपर्की रहे है। पार्टी में शामिल होने के पहले उन्होने मुझे मेरे पिता के साथ की तस्वीर दिखाई। तस्वीर में मेरे पिता पंकज पासवान को आर्शीवाद दे रहे थे। जिसे मेरे पिता का आर्शीवाद प्राप्त हो, उसे मैंने पार्टी में खुले दिल से शामिल किया है। पंकज पासवान पार्टी के काम को आगे बढ़ाएंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एलजेपीआर के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने की। मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा, प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह, मनोज कुमार सिंह, सरूण पसवान, विजय यादव, प्रदेश सचिव विजय अकेला, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह, महिला नेत्री कुसुम देवी, रंजू वर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बीपीएससी पेपर लीक व थप्पड़ कांड पर भड़के चिराग, कहा- मामले की हो निष्पक्ष जांच
Latest Articles
मोहाली में पांच मंजिला इमारत गिरी, एक महिला की मौत, कई लोगों के दबे...
मोहाली: मोहाली में शनिवार शाम बड़ा हादसा हुआ है। मोहाली के सोहाना में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई है। इमारत के गिरते ही...
महाराष्ट्र में देवेंद्र सरकार में विभागों का बंटवारा; फडणवीस को गृह तो अजित को...
मुंबई: महाराष्ट्र में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव और दिसंबर में सरकार गठन और करीब एक हफ्ते पहले हुए कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों...
पीएम मोदी बोले-द्विपक्षीय कारोबार हमारे रिश्तों का आधार, ऊर्जा साझेदारी ने दिया नया आयाम
कुवैत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार और वाणिज्य को दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का मुख्य आधार बताया। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार...
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 जारी की
देहरादून: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ का विमोचन किया। उल्लेखनीय...
महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन
देहरादून। प्रयागराज महाकुंभ-2025 में उत्तराखंड का अपना पवेलियन होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड राज्य को सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400...