16 C
Dehradun
Monday, January 20, 2025

बीपीएससी पेपर लीक व थप्पड़ कांड पर भड़के चिराग, कहा- मामले की हो निष्पक्ष जांच

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में थप्पड़ कांड की निंदा करते हुए पेपर लीक प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। चिराग पासवान शनिवार को औरंगाबाद के अम्बा में चिल्हकी हाई स्कूल मैंदान में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंकज पासवान को एलजेपीआर में शामिल करने के लिए आयोजित नव संकल्प सभा सह मिलन समारोह को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बीपीएससी की परीक्षा के दौरान पटना के डीएम ने हिंसक व्यवहार किया है। डीएम ने छात्र को थप्पड़ मारा है। मैं और मेरी पार्टी थप्पड़ कांड की कड़ी भर्त्सना करती है। साथ ही बीपीएससी पेपर लीक के आरोपों की जांच की मांग करते है।
चिराग पासवान ने कहा कि यदि छात्रों को पेपर लीक और धांधली को लेकर एक प्रतिशत भी संदेह है, तो इसकी जांच होनी चाहिए। सांच को आंच नही आनी चाहिए। छात्रों के संदेह को दूर किया जाना चहिए। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) कतई बर्दाश्त नही करेगी।
इसके पूर्व मिलन समारोह में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की राजनीति के लिए आने वाले दस महीने बेहद महत्वपूर्ण हैं। दस महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इन दस महीनों का इस्तेमाल एक-एक कार्यकर्ता को चिराग पासवान बनकर करना है। मैं ही नही हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता चिराग पासवान है। इसलिए इन दस महीनों में हर कार्यकर्ता को चिराग पासवान बनकर हर घर तक पहुंचना है। लोगों को बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात बतानी है। इसके मायने क्या है, यह बताना है, तभी जाकर विधानसभा चुनाव में एनडीए को सफलता मिलेगी। चिराग पासवान ने कहा कि पंकज पासवान हमारे पिता रामविलास पासवान के पुराने संपर्की रहे है। पार्टी में शामिल होने के पहले उन्होने मुझे मेरे पिता के साथ की तस्वीर दिखाई। तस्वीर में मेरे पिता पंकज पासवान को आर्शीवाद दे रहे थे। जिसे मेरे पिता का आर्शीवाद प्राप्त हो, उसे मैंने पार्टी में खुले दिल से शामिल किया है। पंकज पासवान पार्टी के काम को आगे बढ़ाएंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एलजेपीआर के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने की। मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा, प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह, मनोज कुमार सिंह, सरूण पसवान, विजय यादव, प्रदेश सचिव विजय अकेला, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह, महिला नेत्री कुसुम देवी, रंजू वर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

मोह-माया त्यागकर 150 महिलाएं बनीं नागा संन्यासिनी, प्रक्रिया अत्यंत कठिन; रहस्यलोक कर देगा हैरान

0
महाकुंभ नगर। घर-परिवार का त्याग करके लगभग 150 महिलाओं ने संन्यास का मार्ग पकड़ लिया है। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा से जुड़कर विधि-विधान...

मुख्यमंत्री ने फ्लीट रोककर दिया फायर ब्रिगेड को रास्ता

0
प्रयागराज: महाकुंभ नगर में आग की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर और संवेदनशील दिखे। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की रवानगी...

मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर...

0
प्रयागराज: मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार को दोपहर बाद करीब चार बजे करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग...

तेलंगाना में पंच केदार और बदरीनाथ मंदिर निर्माण पर बीकेटीसी ने भेजा नोटिस, 15...

0
देहरादून। तेलंगाना में पंच केदार मंदिर और बदरीनाथ धाम मंदिर निर्माण पर बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) से संज्ञान लिया है। बदरी-केदार के बीकेटीसी की...

स्थानीय युवाओं को रोजगार देगी छप्पन करोड की सतपुली झीलः महाराज

0
सतपुली। भाजपा की सरकार में सतपुली नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास हो रहा है। बहुप्रतीक्षित सतपुली झील निर्माण हेतु नाबर्ड से 56,34,9700 (छप्पन करोड...