देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोगीवाला स्थित गंगोत्री विहार में स्वर्गीय अनंत कुकरेती के परिजनों से मुलाकात करने पहुँचे। मुख्यमंत्री धामी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय अनंत कुकरेती जी की स्मृति में शहीद द्वार बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि माउंट त्रिशूल को फतह करने के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती कुकरेती समेत अन्य अधिकारी शहीद हो गए थे। लेफ्टिनेंट कमांडर अनन्त कुकरेती मूल रूप से पौड़ी जिले के दुगड्डा के रहने वाले हैं। उनका परिवार गंगोत्री बिहार में रहता है।