उत्तराखंड में प्राइमरी स्कूलों एवं माध्यमिक स्कूलों के समायोजन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कमेटी का गठन कर दिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों के समायोजन एवं एकीकरण के लिए जिला उधम सिंह नगर की तर्ज पर अध्ययन एवं अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रभारी सचिव डॉ नीरज खैरवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है इस समिति में निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा बतौर सदस्य सचिव रहेंगे.
इसके अलावा सभी जिलों के जिलाधिकारी इसके सदस्य होंगे. समिति प्रश्नगत प्रकरणों के संबंध में सभी पहलुओं का ध्यान करते हुए 1 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराएगी. आपको बता दें कि लंबे समय से शासन में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के एकीकरण को लेकर प्रस्ताव बनाया गया था. जिस पर मुख्यमंत्री कार्यलय से आज आदेश जारी हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने उठाई बड़ी माँग, हरिद्वार में स्लॉटर हाऊस पर लगे रोक