कोविड-19 के परिपेक्ष्य में परिषदीय परीक्षा-2021 की इण्टरमीडिएट परीक्षा कक्षा 12 ) तथा हाईस्कूल परीक्षा (कक्षा 10 ) के रद्द / निरस्त हो जाने के दृष्टिगत ( उक्त कक्षाओं से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के परीक्षाफल निर्माण के सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा विभागान्तर्गत एक समिति का निम्नानुसार गठन किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है. इस समिति में कुल पाँच सदस्य होंगे जिनमें महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून, निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड देहरादून, सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल और अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ / गढ़वाल मण्डल उत्तराखण्ड बतौर सदस्य शामिल होंगे.
उक्तानुसार गठित समिति परिषदीय परीक्षा-2021 की इण्टरमीडिएट परीक्षा कक्षा 12 ) तथा हाईस्कूल परीक्षा ( कक्षा 10 ) के परीक्षाफल निर्माण के सम्बन्ध में ( अन्य राज्यों / CBSE / ICSE इत्यादि की व्यवस्थाओं / मापदण्डों का सम्यक परीक्षण करते हुए अपनी आख्या / संस्तुति उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में 10 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी.