23 C
Dehradun
Sunday, August 24, 2025


spot_img

‘अब्बास अंसारी के खिलाफ 10 दिन में जांच पूरी करो’, यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में आरोपित विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ अपने आदेश को रिकॉल करते उत्तर प्रदेश पुलिस को दस दिनों के अंदर अपनी जांच पूरी करने को कहा है। पहले उसके खिलाफ जांच लंबित है या नहीं यह पता करने को निर्देशित किया गया था। अब्बास अंसारी यूपी गैंगस्टर एक्ट में पांच महीने से जेल में है और उसने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जस्टिस सूर्यकांत और एनके सिंह ने शुक्रवार को दिवंगत गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ये आदेश दिए। अब इस मामले की सुनवाई छह मार्च को होगी।इससे पहले अब्बास अंसारी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जमानत का अनुरोध करते हुए कहा कि उसके खिलाफ यह मामला यूपी गैंगस्टर एक्ट का है जो चित्रकूट में दर्ज है। पीठ ने पूछा कि मामले में जांच की क्या स्थिति है।
प्रदेश सरकार की ओर से पेश एडीशनल सालिसिटर जनरल ने कहा कि अभी इसके साथ के चार अभियुक्त फरार हैं। उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी के खिलाफ कुल दस मामले लंबित हैं। लेकिन सिब्बल ने बताया कि उन सभी मामलों में उसे जमानत मिल चुकी है।
पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दो दिन पहले दाखिल किए गए हलफनामे का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कहा गया है कि मामले की जांच अभी चल रही है। जबकि सिब्बल बराबर कहते रहे कि कोई जांच नहीं चल रही है। प्रदेश सरकार बस उन्हें जेल में रखना चाहती है। वह पांच महीने से जेल में हैं। अगर कोर्ट ने इस केस में जमानत दे दी तो उन्हें किसी दूसरे में अंदर कर दिया जाएगा। हालांकि कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद जमानत अर्जी पर सुनवाई की जाएगी। पीठ ने उत्तर प्रदेश की ओर से पेश एएसजी से कहा कि वह दस दिन में मामले की जांच पूरी करें।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

जस्टिस जेबी पारदीवाला के आदेशों से सुप्रीम कोर्ट में उलझन, चीफ जस्टिस को करना...

0
नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जेबी पारदीवाला के फैसलों ने खुद कोर्ट को उलझन में डाल दिया है। ये मामला...

नैनीताल में मतपत्र मामले में मुकदमा, गोपनीयता भंग करने का आरोप

0
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता भंग किए जाने के मामले में वीडियोग्राफर पर मुकदमा दर्ज किया गया...

मंत्रियों की गिरफ्तारी वाले बिल पर टीएमसी-सपा के बाद AAP भी JPC से बाहर

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को हटाने वाले विवादित विधेयकों की जांच के लिए बनी जेपीसी का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार किया है।...

प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हरसंभव...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं आपदा प्रभावित लोगों से भी मिले। इस...

मुख्यमंत्री ने किया थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का दौरा किया और प्रभावितों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री...