16.3 C
Dehradun
Friday, December 26, 2025


कांग्रेस सांसद प्रदीप टम्टा लिखा पीएम मोदी को पत्र, IDPL फैक्ट्री के पुनः संचालन की उठाई माँग |Postmanindia

उत्तराखंड में भारत सरकार की बंद पड़ी दवा फैक्ट्री आईडीपीएल ऋषिकेश को कोविड वैक्सीन निर्माण के लिये पुनर्जीवित करने हेतू राज्य सभा सांसद प्रदीप टमटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से आईडीपीएल को पुनर्जीवित करने पर हजारों युवाओं के लिये रोजगार उपलब्ध होने के दोहरे लाभ का प्रस्ताव रखा है. सांसद प्रदीप टमटा ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बताया है की पूरे विश्व में कोरोना महामारी की लडाई में पूरा भारत कोरोना महामारी की चपेट में है तथा सभी देशवासियों को गम्भीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया की कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए किये जा रहे सभी प्रयासों के लिए सरकार व देश की जनता के साथ खड़ी है. कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए जहां लाॅक डाउन व सामाजिक दूरी बनाये रखनी जरूरी है, वहीं इसे रोकने के लिए समय पर वैक्सिनेशन भी अत्यंत आवश्यक है.

सांसद टमटा ने बताया की विशेषज्ञों का भी मानना है कि अधिक से अधिक और जल्द वैक्सीनेशन कोरोना को हराने के लिए जरूरी है. जिन देशों ने अपने यहाँ ज्यादा वैक्सीन लगवाई, उनमें कोरोना की दूसरी लहर का कम प्रभाव पड़ा. सांसद टमटा के अनुसार हमारे देश में दूसरी लहर, पहली लहर से 320 प्रतिशत ज्यादा भयानक साबित हुई है. यह पूरे विश्व का रिकॉर्ड है. भारत की कुल आबादी के मात्र 12 प्रतिशत को अभी तक पहली डोज मिली है और मात्र  3.4 प्रतिशत आबादी पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हो पाई है.

सांसद प्रदीप टमटा ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया की 15 अगस्त 2020 के उनके भाषण में उन्होंने देश के हर एक नागरिक को वैक्सिनेट करने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि “वैक्सिनेशन के लिए पूरा खाका तैयार है.“ लेकिन अप्रैल 2021 में दूसरी लहर की तबाही के दौरान केन्द्र सरकार ने सबको वैक्सीन देने की जिम्मेदारी से अपने हाथ खींचते हुए इसका आधा भार राज्य सरकारों पर डाल दिया है जो कि औचित्यहीन है. सांसद प्रदीप टमटा ने केंद्र सरकार यह भी पूछा है की केन्द्र सरकार ने 1 मई तक मात्र 34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया था तो बाकी वैक्सीन कहां से आएँगी?

कांग्रेस सांसद प्रदीप टमटा ने बताया की देश में वैक्सीन अभाव के चलते कई राज्य सरकारें ग्लोबल टेंडर निकालने को मजबूर हुईं. मगर उन्हें खास सफलता नहीं मिली. Pfizer, Moderna जैसी कम्पनियों ने प्रदेश सरकारों से डील करने से इंकार कर दिया है. आज वैक्सीन लगाने वाले काफी केन्द्रों पर ताले लटके हैं एवं 18-45 आयुवर्ग की आबादी को वैक्सीन लगाने का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है. केन्द्र सरकार की विफल वैक्सीन नीति के चलते राज्यों में अलग-अलग दाम पर वैक्सीन मिल रही है. जो वैक्सीन केंद्र सरकार को 150रू में मिल रही है, वही राज्य सरकारों को 400रू में और निजी अस्पतालों द्वारा 900रू में लगाई जा रही है.

यदि भारत सरकार दिसम्बर 2021 तक हर हिंदुस्तानी को वैक्सिनेट करना चाहती है तो हमें प्रतिदिन 70-80 लाख लोगों को वैक्सीन लगानी पड़ेगी, परन्तु वैक्सीन की कमी के कारण मई 2021 तक औसतन प्रतिदिन 19 लाख डोज ही लग पाई हैं.

कांग्रेस सांसद प्रदीप टमटा आगे लिखते हैं की भारत देश के पास स्मालपॉक्स, पोलियो की वैक्सीन घर-घर पहुंचाने का अनुभव है. इसी कारण कांग्रेस सांसद टमटा ने प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से उत्तराखण्ड प्रदेश के ऋषिकेश स्थित केन्द्र सरकार के उपक्रम आई.डी.पी.एल. की ओर ध्यान आकर्षित कराया हैं. उन्होंने अपने पत्र में दवा उत्पादन में नम्बर एक रहे आई.डी.पी.एल. जैसे संस्थानों को ऐसे समय में पुर्नजीवित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है. यदि आई.डी.पी.एल. को पुर्नजीवित कर कोरोना महामारी के वैक्सिनेशन का उत्पादन किया जाता है तो देश वैक्सिनेशन में आत्मनिर्भर तो होगा ही तथा उत्तराखंड के हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा.

कांग्रेस सांसद प्रदीप टमटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि देश में वैक्सिनेशन की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार के उपक्रम आई.डी.पी.एल. को पुर्नजीवित किये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किये जायें.

यह भी पढ़ें: कोविड 19 जागरूकता का नया तरीका, वाहनों पर ‘कोरोना शायरी’ से हो रही जनजागरूकता

spot_img

Related Articles

Latest Articles

दिल्ली में अस्तित्व में आए 13 जिले, अधिसूचना जारी

0
नई दिल्ली। दिल्ली में अब 13 जिले अस्तित्व में आ गए हैं, इसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है। अब नई व्यवस्था में राजस्व...

ट्रेन का सफर कल से होगा महंगा: रेलवे ने जारी की किराया वृद्धि की...

0
नई दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी। कल से ट्रेनों में सफर करना थोड़ा...

दिल्ली पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन: 2200 बांग्लादेशियों को भेजा उनके देश

0
नई दिल्ली: बांग्लादेश से भारत में अवैध घुसपैठ को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरे साल अलर्ट मोड पर रही। केंद्रीय गृहमंत्रालय के आदेश के...

बीकानेर में क्रिसमस पर मतांतरण का आरोप, हिरासत में लिए गए 35 लोग

0
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के मोमासर गांव में गुरुवार को क्रिसमस के दिन कथित तौर पर मतांतरण कराने का प्रयास किया गया। पुलिस...

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी, एक और हिंदू युवक के साथ बर्बरता,...

0
ढाका: बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के पांगशा उपजिला में बुधवार...