उत्तराखंड में कोरोना से हालत बेक़ाबू हो रहे रहे हैं. प्रदेश में आज का इस साल का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 1925 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि प्रदेश में आज 13 मरीज़ों की मौत हुई है. ये प्रदेश में कोरोना का दूसरा सर्वाधिक आंकडा है. इससे पहले 19 सितंबर को सर्वाधिक मामले सामने आए थे। तब एक दिन में 2078 मामलों का रिकार्ड दर्ज है. वहीं पूरे प्रदेश में आज 405 लोग स्वस्थ हुए। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 9353 हो गई है. उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 112071 हो गई है। इनमें से 98897 स्वस्थ हो चुके हैं. 1780 की मौत हो चुकी है.
जिलेवार कोरोना के आंकड़ों के अनुसार
अल्मोड़ा में आज 31
बागेश्वर में 13
चमोली में 08
चंपावत में 21
देहरादून में 775
हरिद्वार में 594
नैनीताल में 217
पौड़ी गढ़वाल में 33
पिथौरागढ़ में 13
रुद्रप्रयाग में 12
टिहरी गढ़वाल में 35
उधम सिंह नगर में 172
उत्तरकाशी में 01