देहरादून : उत्तराखंड में आज शनिवार को एक बार फिर से कोरोना का महा विस्फोट हुआ। वहीं आज शनिवर को प्रदेश में 4700 से ज्यादा मामले सामने आए जिससे एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि आज शनिवार को पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
आज 2712 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 4759 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 28907 एक्टिव केस रह गए हैं। आपको बता दें कि आज शनिवार को अल्मोडा़ में 143, बागेश्वर में 120, चमोली में 243, चंपावत में 112, देहरादून में 1802, हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, पौड़ी गढ़वाल में 259, पिथौरागढ़ में 176, रूद्रप्रयाग में 159, टिहरी गढ़वाल में 108, उधम सिंह नगर में 395, उत्तरकाशी में 70 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 396674 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7475 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।