नैनीताल : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। बीते दिन दो स्कूलों में कोरोना के कुल 5 मामले सामने आए। बीते दिन जीआईसी रातीघाट में कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। उनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है तो वहीं आज 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिससे सनसनी फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बीते दिनों राजकीय इंटर कालेज रातीघाट में 04 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि बीते दिनों हली गांव में 07 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव पाये गये सभी लोग उन 04 बच्चों के परिजन और संपर्क में आए लोग हैं जो पहले ही पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।