देहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर है। बता दें कि आने वाले दो दिनों में प्रदेशभर के पुलिस जवानों का कोविड टेस्ट होगा। डीजीपी अशोक कुमार ने निर्देश दिए हैं कि दो दिनों में सभी पुलिस जवानों का कोविड टेस्ट कराया जाए। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिला कप्तानों को निर्देश दिए कि वो अपने अपने जिलों के सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट कराएं।
आपको बता दें कि बीते दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार और ऋषिकेश दौरे पर थे। जहां वीआईपी ड्यूटी में आए 19 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद सभी को क्वारंटीन किया गया। वहीं इसके बाद डीजीपी ने निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट हों।