देहरादून: डोईवाला कोतवाली अंतर्गत लालतप्पड़ इंडस्ट्री एरिया में शनिवार दोपहर एक लिसा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिससे फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फैक्ट्री से धूआं व आग की लंबी लपटें उठ रही हैं। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई है। फैक्ट्री तंत्र भी अपने स्तर से आग बुझाने में लगाया, लेकिन आग बेकाबू बनी हुई है।
दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। आग लगते समय कई मजदूर अंदर काम करने की सूचना है फिलहाल आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है आग भयंकर होने से मुश्किल पैदा हो रही है। अभी इस हादसे में नुकसान और किसी के हताहत होने का पता किया जा रहा है।