13 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

देहरादून डीएम सोनिका ने ऋषिकेश में किया निरीक्षण, कांवड यात्रा सम्बन्धी दिए महत्वपूर्ण निर्देश

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका ने आज ऋषिकेश में कावड़ यात्रा हेतु की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त नगर निगम सभागार ऋषिकेश में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने ऋषिकेश सामुदायिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया।

ऋषिकेश में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा हेतु बनाई गई पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए स्वास्थ्य जांच स्टाॅल, नगर निगम द्वारा स्थापित मोबाईल टॉयलेट, आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था, वाहन पार्किंग दरो की सूची अनिवार्य रूप चस्पाकरने, पथ प्रदर्शित करते हुए साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश नगर निगम एवं विद्युत विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए।साथ ही पार्किंग स्थल पर समतलीकरण एवं बैरिकेडिंग, बायो टॉयलेट स्थापित करने, पर्याप्त मात्रा में जल एवं पेयजल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा विभाग द्वारा बनाएं गए जांच केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग थर्मामीटर, मास्क सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्यामपुर चैकी परिसर में खड़े वाहनों को अनयंत्र खाली स्थानों पर स्थान्तरित करने के निर्देश चैकी इंचार्ज को दिए।

निरीक्षण उपरान्त जिलाधिकारी ने नगर निगम सभागार ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा हेतु बनाए गए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंनें संबंधित अधिकारियों को यात्रा रूट पर चाकचैबंद साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल, बायो टॉयलेट, जानवरों से सुरक्षा, कीटनाशकों का छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था, विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस की तैनाती, वाहनों पर किराया सूची, होटल, रेस्टोरेंट एवं खाद्य सामग्री की दुकानो पर रेटलिस्ट चस्पा करवान, के निर्देश दिए। उन्होनें पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए सैक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को आपस में एक-दूसरे का नंबर साझा करने एवं समन्वय बनाते हुए यात्रा का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देश दिए कि सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को चैकलिस्ट फार्म उपलब्ध करा दिया जाए ताकि यात्रा को व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने में मदद मिल सके। उन्होनंे सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªट को अपने-अपने ड्यूटी प्वंाईट पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि यदि कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे यथाशीघ्र पूर्ण किया जा सके।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऋषिकेश का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को चिकित्सालय में दवाईयां की उपलब्धता, स्टाॅप, एवं उपकरण आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा यात्रा के दृष्टिगत चिकित्सालय द्वारा की गई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

कोलकाता से पटना जा रही बस हजारीबाग में हादसे का शिकार; सात लोगों की...

0
पटना: झारखंड के हजारीबाग जिले में पटना जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई...

आठ दिन बाद एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, छह...

0
नई दिल्ली: राजधानी में मौसमी दशाओं के बदलने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। गुरुवार को आठ दिन बाद हवा...

कंपनी गार्डन अब अटल उद्यान के नाम से जाना जाएगा

0
मसूरी। मसूरी में नगर पालिका परिषद द्वारा कंपनी गार्डन के नए नाम अटल उद्यान पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम...

विश्वविद्यालय के हाथों में होगी समर्थ पोर्टल की कमानः डॉ. धन सिंह रावत

0
श्रीनगर/देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश को लेकर सामने आई दिक्कतों को मध्यनज़र रखते हुये समर्थ पोर्टल का संचालन...

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल तैयारियों की हर सप्ताह समीक्षा करने के...

0
देहरादून। चारधाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गई है। चार धाम यात्रा...