देहरादून: मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक धामी मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में होगी। धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते है।
बताया जा रहा है कि बैठक में खाद्य, शहरी विकास, वित्त, राजस्व, शिक्षा से संबंधित विषयों पर निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके तैयारियां की जा रही हैं। राशन में नमक और चीनी देने को लेकर भी प्रस्ताव जारी हो सकता है।