23 C
Dehradun
Tuesday, November 18, 2025


उत्तराखंड में नए राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर…अब आपके भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड

देहरादून: राशनकार्ड धारकों की लिस्ट में जो हाल ही में जुड़े हैं, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल अब आपके भी आयुष्मान कार्ड बन सकेंगे। जिसके तहत अनुबंधित अस्पतालों में पांच लाख रुपए का इलाज भी फ्री में मिलेगा। गौरतलब है कि पुरानी व्यवस्था के हिसाब से अबतक 2014-15 तक बने राशन कार्डों से ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे।

खाद्य आपूर्ति विभाग ने पुरानी व्यवस्था को खत्म करते हुए 2021 तक बने नए राशन कार्डों के धारकों को राहत प्रदान की है। अब आयुष्मान सोसायटी को नए कार्डों के साथ पुराने रिन्यू किए गए कार्डों का डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि इस फैसले से पांच लाख से भी अधिक परिवारों के 20 लाख से भी अधिक सदस्यों को फायदा होगा।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तैयारियां हो गई हैं। इसके लिए एनआईसी के जरिये नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के पोर्टल से सारे डाटा को लिंक कर दिया गया है। 18 लाख से अधिक परिवारों का डाटा पहले से लिंक होने के बाद अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और राज्य खाद्य सुरक्षा के तहत प्रदेश में 23 लाख परिवार और 89 लाख कुल सदस्यों का डाटा विभाग की ओर से दे दिया गया है।

कार्ड में एक बदलाव भी आया है। पहले कार्ड पर दस डिजिट का नंबर होता था, जिसे अब 12 डिजिट का कर दिया है। आयुष्मान सोसायटी पूरी तत्परता से कार्यों में जुटी है। जानकारी के मुताबिक कॉमन सर्विस सेंटर, किसी भी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बन सकेगा। हर जगह कार्ड बनाने को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है।

याद रहे कि अब कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु इसमें बायोमेट्रिक अनिवार्य किया गया है। इससे होगा ये कि व्यक्ति का कार्ड बनने के लिए सारी डिटेल आ जाएगी। बच्चों या बुजुर्ग के लिए आंखों की मशीन से कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। खास बात ये भी है कि आप राशन कार्ड के अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड, राशन कार्ड की संख्या, मोबाइल नंबर से भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

‘मौत की सजा के फैसले’ पर शेख हसीना की प्रतिक्रिया, बोलीं- पक्षपातपूर्ण और राजनीति...

0
नई दिल्ली: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध के मामले में दोषी करार देते हुए विशेष न्यायाधिकरण ने फांसी...

उमरा से लौट रहे परिवार की तीन पीढ़ियां हुईं खत्म; एक ही खानदान के...

0
हैदराबाद: सऊदी अरब के मदीना में एक बस के तेल टैंकर से टकरा जाने के बाद कम से कम 42 भारतीय उमरा जायरीन की...

जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट: आतंकियों की सूचना देने पर पांच लाख का इनाम, चप्पा-चप्पा...

0
जम्मू :जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है। हाईवे से लेकर रेलवे स्टेशन तक चप्पे-चप्पे को सुरक्षाबल खंगाल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से...

प्रधानमंत्री मोदी बोले-दुनिया भारत के विकास को ‘आशा के मॉडल’ की तरह देख रही

0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया भारत के विकास को 'आशा के मॉडल' की तरह देख रही है। उन्होंने बिहार के...

सीएम ने विकास कार्यों की प्रगति, जन शिकायतों के निस्तारण और प्रशासनिक सुधारों की...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक में राज्य के...