लखनऊ: लेखपाल भर्ती के लिए अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को अधियाचन भेजा जाएगा। राजस्व परिषद को 15 मंडलों से रिक्त पदों का ब्योरा मिल गया है। शेष तीन मंडलों का ब्योरा भी दो-तीन दिन में मिलने की संभावना है। यह भर्ती करीब 9 हजार पदों पर होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सभी जिलों में लेखपालों के रिक्त पदों की गणना करवाई गई है। इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पहले हुए भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची से कोई भी पद नहीं भरे जा सकते हैं। इसलिए सभी रिक्त पद पर यूपीएसएसएसी के माध्यम से ही भरे जाएंगे।
बिजली विभाग के तकनीकी कर्मियों को ग्रेड पे 4200 रुपये का वेतनमान न मिलने के कारण उनको वेतन में प्रतिमाह आठ हजार रुपये तक नुकसान हो रहा है। उनको वर्तमान में 2600 रुपये का ग्रेड पे पर वेतन मिल रहा है। जबकि उनको ग्रेड पे 4200 रुपये के तहत न्यूनतम वेतन 35,400 रुपये दिया जाए। यह समस्या विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ उप्र के महाधिवेशन में उठी। विधान परिषद सदस्य पवन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इसका समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने शनिवार को गांधी भवन सभागार में आयोजित संघ के महाधिवेशन ने कहा कि तकनीकी कर्मचारी बिजली विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं लेकिन वो अपनी मेहनत का सही वेतन नहीं पा रहे हैं। महाधिवेशन को उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान जय प्रकाश यादव व अमित सहगल आदि मौजूद रहे।
संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विभांशु कुमार सिंह ने मांग की कि परिचालकीय संवर्ग के तकनीकी कर्मियों के लिए कॉमन कैडर घोषित किया जाए, जिससे उनका स्थानांतरण अन्य कॉमन कैडर की भांति हो। उन्होंने 9, 14 व 19 वर्ष की सेवा पर अवर, सहायक व अधिशासी अभियंता के एसीपी की मांग की। केंद्रीय महामंत्री अनिल कुमार राठौर ने कहा कि तकनीकी कर्मचारी को 2600 ग्रेड पे वेतनमान के तहत न्यूनतम वेतन 28,000 रुपये का मिलता है। उन्होंने तकनीकी कर्मियों के द्वारा विभागीय कार्य कराए जाने पर प्रति माह 15 लीटर पेट्रोल के मूल्य के भुगतान की भी बात की।
लेखपाल परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 9 हजार पदों के लिए जल्द भेजे जाएंगे अधियाचन
Latest Articles
हवाई किराए में उतार-चढ़ाव के तनाव से मिलेगी मुक्ति, एलायंस एयर की नई योजना...
नई दिल्ली। विमानन मंत्रालय ने सोमवार को हवाई किराए से जुड़ी एक नई पहल शुरू की। सरकारी स्वामित्व वाली क्षेत्रीय विमानन कंपनी एलायंस एयर...
बिहार चुनाव: EC ने भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया कदम, राजनीतिक दलों की मौजूदगी...
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता बढ़ाने के...
‘आरक्षण से नहीं, योग्यता से न्यायिक सेवाओं में आ रहीं 60% महिलाएं’: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि न्यायिक सेवाओं में शामिल होने वाली लगभग 60 फीसदी न्यायिक अधिकारी महिलाएं हैं। शीर्ष कोर्ट...
ईपीएफ से पैसा निकालना हुआ आसान, नियमों में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोमवार को कई बड़े फैसलों का एलान किया। ईपीएफओ के बोर्ड ने अपने सात करोड़ से अधिक...
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...