24.1 C
Dehradun
Wednesday, July 16, 2025

लेखपाल परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 9 हजार पदों के लिए जल्द भेजे जाएंगे अधियाचन

लखनऊ: लेखपाल भर्ती के लिए अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को अधियाचन भेजा जाएगा। राजस्व परिषद को 15 मंडलों से रिक्त पदों का ब्योरा मिल गया है। शेष तीन मंडलों का ब्योरा भी दो-तीन दिन में मिलने की संभावना है। यह भर्ती करीब 9 हजार पदों पर होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सभी जिलों में लेखपालों के रिक्त पदों की गणना करवाई गई है। इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पहले हुए भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची से कोई भी पद नहीं भरे जा सकते हैं। इसलिए सभी रिक्त पद पर यूपीएसएसएसी के माध्यम से ही भरे जाएंगे।
बिजली विभाग के तकनीकी कर्मियों को ग्रेड पे 4200 रुपये का वेतनमान न मिलने के कारण उनको वेतन में प्रतिमाह आठ हजार रुपये तक नुकसान हो रहा है। उनको वर्तमान में 2600 रुपये का ग्रेड पे पर वेतन मिल रहा है। जबकि उनको ग्रेड पे 4200 रुपये के तहत न्यूनतम वेतन 35,400 रुपये दिया जाए। यह समस्या विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ उप्र के महाधिवेशन में उठी। विधान परिषद सदस्य पवन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इसका समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने शनिवार को गांधी भवन सभागार में आयोजित संघ के महाधिवेशन ने कहा कि तकनीकी कर्मचारी बिजली विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं लेकिन वो अपनी मेहनत का सही वेतन नहीं पा रहे हैं। महाधिवेशन को उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान जय प्रकाश यादव व अमित सहगल आदि मौजूद रहे।
संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विभांशु कुमार सिंह ने मांग की कि परिचालकीय संवर्ग के तकनीकी कर्मियों के लिए कॉमन कैडर घोषित किया जाए, जिससे उनका स्थानांतरण अन्य कॉमन कैडर की भांति हो। उन्होंने 9, 14 व 19 वर्ष की सेवा पर अवर, सहायक व अधिशासी अभियंता के एसीपी की मांग की। केंद्रीय महामंत्री अनिल कुमार राठौर ने कहा कि तकनीकी कर्मचारी को 2600 ग्रेड पे वेतनमान के तहत न्यूनतम वेतन 28,000 रुपये का मिलता है। उन्होंने तकनीकी कर्मियों के द्वारा विभागीय कार्य कराए जाने पर प्रति माह 15 लीटर पेट्रोल के मूल्य के भुगतान की भी बात की।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

करोड़ों की एमडीएमए ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश, उत्तराखण्ड से नेपाल और मुंबई तक फैले...

0
देेहरादून। एस0टी0एफ0 की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना नानकमत्ता क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये साहनी नर्सरी तिराहे, नानकमत्ता...

पिथौरागढ़ में जीप नदी में गिरी, आठ लोगों की मौत, छह घायल

0
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। मुवानी कस्बे से बोकटा जा रही जीप सुनी पुल के पास नदी में गिर गई।...

MPACS को ग्रोथ सेंटर और एनआरएलएम से कनेक्ट करें: मुख्य सचिव

0
देहरादून: मुख्य सचिव ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि MPACS को ग्रोथ सेंटर और एनआरएलएम से कनेक्ट करें। जिससे लाभार्थियों को...

राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले...

0
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को राजभवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित ‘‘टीबी मुक्त भारत अभियान’’ के...

सीएम ने पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की वर्चुअल समीक्षा की

0
देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की वर्चुअल समीक्षा की। जिसमें पर्यटन नीति-2023 के तहत राज्य...