25.1 C
Dehradun
Monday, June 23, 2025

भारी बारिश और आंधी से दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ानें प्रभावित, तेल अवीव जाने वाली उड़ान रद्द

नई दिल्ली: तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें विलंबित हुईं है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट और सिंगापुर समेत आठ उड़ानों का परिचालन देरी से हुआ। वहीं तेल अवीव के लिए उड़ने वाले विमान को रद्द कर दिया गया। कई एयरलाइन कंपनियों की उड़ानों बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। जिसके चलते यात्रियों को कई घंटे का इंतजार करना पड़ा है। स्थानीय ही नहीं बल्कि विदेशी उड़ानें भी इस तेज आंधी से प्रभावित हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 10 उड़ानों को दूसरी जगहों के लिए डायवर्ट किया गया है। कुछ उड़ानों को जयपुर और कुछ को मुंबई की ओर भेजा गया है। हालांकि आंधी और भारी बारिश थमने के बाद एयरपोर्ट पर विमानों का अवागमन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। एयरलाइन इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच एक्स जानकारी देते हुए बताया, दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और आंधी के कारण हमारी उड़ान अनुसूची वर्तमान में प्रभावित हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की संचालक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम की स्थिति और आंधी के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि बारिश और आंधी के कारण आज शाम दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें बाधित हो सकती हैं। वहीं स्पाइसजेट ने एक्स पर कहा, “दिल्ली में खराब मौसम (भारी बारिश के साथ आंधी) के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। इसके अलावा, भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे पर यातायात की आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है। डायल ने एक्स पर कहा, दिल्ली में खराब मौसम और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। हमारी टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को निर्बाध और कुशल अनुभव मिल सके।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

लालू यादव ही बने रहेंगे अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने जब से अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया है, तब से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चर्चा भी शुरू...

एअर इंडिया ने 15 जुलाई तक घटाई उड़ानों की संख्या

0
नई दिल्ली: एअर इंडिया ने अपनी नैरोबॉडी नेटवर्क में अस्थायी कटौती का एलान किया है, जो 15 जुलाई 2025 तक लागू रहेगी। यह कदम...

अमेरिका ने 25 मिनट में तबाह किए ईरान के परमाणु ठिकाने

0
वॉशिंगटन: अमेरिका ने रविवार को तड़के सुबह ईरान के खिलाफ एक बेहद गुप्त और बड़ी सैन्य कार्रवाई की। इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन 'मिडनाइट...

डीएम ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा व्यवस्था का किया निरीक्षण

0
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने विगत दिवस चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में यात्रियों की सुविधा और...

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने को दून पुलिस ने कसी कमर

0
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चैकी प्रभारियों के साथ...