20.7 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

ग्राफिक एरा की नई पहल, हवाई जहाज़ से घर भेजे गए हॉस्टल के सैकड़ों बच्चे |Postmanindia

कोविड काल में मदद के कीर्तिमान स्थापित करने के बाद ग्राफिक एरा ने दूरस्थ राज्यों के छात्र छात्राओं को विमान से उनके घर सुरक्षित भेजने की व्यवस्था करके एक नई शुरूआत कर दी. आज करीब सौ छात्र-छात्राओं को विभिन्न विमानों से उनके घर भेजा गया. सुबह हॉस्टल से निकले ऐसे अधिकांश छात्र-छात्राएं शाम से पहले ही अपने घर पहुंच गए.

ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने पर ये छात्र-छात्राएं विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचे थे. कोविड की दूसरी लहर के चलते कई स्थानों पर लॉकडाउन होने और राज्य सरकार की ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने की घोषणा के बाद ग्राफिक एरा ने यह कदम उठाया है. आज देहरादून से विभिन्न विमान सेवाओं के जरिये सौ से अधिक छात्र छात्राएं आंध्र प्रदेश,  असम,  पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र,  छत्तीसगढ़,  कर्नाटक, वाराणसी और  लखनऊ भेजे गए. ये सभी छात्र छात्राएं ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हैं और यहां विश्वविद्यालय के हॉस्टल में थे.

graphic era chairman sir

ग्राफिक एरा की इस पहल का विभिन्न राज्यों में अपने बच्चों की चिंतित अभिभावकों ने व्यापक स्तर पर स्वागत किया है. काफी छात्राएं तो विश्वविद्यालय की अपने खर्च पर उन्हें घर तक भेजने की घोषणा के बाद बहुत भावुक हो उठीं. अधिकांश छात्र कोविड काल में सुरक्षित घर पहुंचने की राह खुलते देख खुशी से झूम उठे. आज सुबह हौस्टल से विदाई के समय ऐसी अनेक छात्राओं की आंखें गीली हो गईं. हैदराबाद की वत्या पांडेय और आरुषि चोपड़ा ने कहा कि ये तो वे सोच भी नहीं सकती थीं कि कोई यूनिवर्सिटी इतना ख्याल भी रख सकता है. विमान सेवाओं के जरिये भेजे जाने वाले काफी छात्र-छात्राओं के लिए यह पहला हवाई सफर है. ग्राफ़िक एरा डीम्ड  यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन क्लास बंद करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को हॉस्टल में रहने या अपने घर जाने का विकल्प दिया था. घर जाने का विकल्प चुनने वालों को यह सुविधा दी गई. मुरादाबाद, दिल्ली,  मेरठ,  मुजफ्फरनगर,  हल्द्वानी,  काशीपुर, बिजनौर, सहारनपुर आदि के बच्चों को बसों और कारों से उनके घर भेजा गया हैI  उनके साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी भी भेजे गए हैं.

ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने आज कहा कि जैसे शरीर में खून होता है, उसी तरह छात्र छात्रायें विश्वविद्यालय की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं. उन्हें सुरक्षित रखना हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. कुछ ही समय पहले ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की गई थीं. देश के विभिन्न राज्यों से ये बच्चे आये थे.  डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि ऑफलाइन कक्षाएं बंद होने के बाद बच्चों को खुद जाने को कहा जाता, तो काफी अभिभावक उन्हें लेने यहां आते और खुद अभिभावकों के लिए भी संक्रमण का खतरा होता. इसलिए ग्राफिक एरा ने खुद यह व्यवस्था की. छात्र-छात्राएं केवल हमारा परिवार ही नहीं हैं, बल्कि हमारी प्रथम प्राथमिकता हैं. कई राज्यों में एंट्री के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक घोषित कर दी गई है. ऐसे राज्यों के छात्र छात्राओं का टेस्ट कराकर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अग्रिम आदेशों तक तबादलों पर रोक, मुख्यमंत्री ने जारी किए आदेश

spot_img

Related Articles

Latest Articles

मोहाली में पांच मंजिला इमारत गिरी, एक महिला की मौत, कई लोगों के दबे...

0
मोहाली: मोहाली में शनिवार शाम बड़ा हादसा हुआ है। मोहाली के सोहाना में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई है। इमारत के गिरते ही...

महाराष्ट्र में देवेंद्र सरकार में विभागों का बंटवारा; फडणवीस को गृह तो अजित को...

0
मुंबई: महाराष्ट्र में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव और दिसंबर में सरकार गठन और करीब एक हफ्ते पहले हुए कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों...

पीएम मोदी बोले-द्विपक्षीय कारोबार हमारे रिश्तों का आधार, ऊर्जा साझेदारी ने दिया नया आयाम

0
कुवैत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार और वाणिज्य को दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का मुख्य आधार बताया। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार...

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 जारी की

0
देहरादून: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ का विमोचन किया। उल्लेखनीय...

महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन

0
देहरादून। प्रयागराज महाकुंभ-2025 में उत्तराखंड का अपना पवेलियन होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड राज्य को सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400...