12.1 C
Dehradun
Sunday, January 18, 2026


प्रदेश अध्यक्ष भट्ट एवं पूर्व सीएम निशंक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने लो भाजपा की सदस्यता

देहरादून: प्रदेश अध्यक्ष भट्ट एवं पूर्व सीएम डॉ निशंक के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय सैकड़ों वरिष्ठ लोगों के भाजपा जॉइन करने के साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान तीसरे चरण में प्रवेश कर गया है ।

पार्टी मुख्यालय में सम्पन्न हुए इस जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सैकड़ों वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों को भी उनकी सामाजिक भूमिका के दृष्टिगत, पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में भट्ट ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में आने वाले सभी लोग विश्वास रखें आपका पूरा सम्मान किया जाएगा । भारत को दुनिया मे श्रेष्ठ बनने की दिशा में निर्णायक रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने अतुलनीय ऐतिहासिक कार्य किये हैं । लिहाज़ा अब करने की बारी हम सबकी है । जिसके लिए पार्टी में शामिल सभी लोगों को वर्तमान में चल रहे महा जनसम्पर्क अभियान समेत अन्य पार्टी कार्यक्रमों में यथाशक्ति सहयोग देना है।

उन्होंने कहा, भाजपा वैचारिक, संगठनात्मक एवं अनुशासित संगठन है जिसको आत्मसार करते हुए आपको राज्य एवं देश निर्माण के मिशन को पूरा करने के लिए जुटना है। कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने जानकारी दी कि आज के कार्यक्रम के साथ ही पार्टी का सदस्यता अभियान अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर गया है । इससे पूर्व प्रथम चरण में विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं दूसरे चरण में बूथ स्तर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया था । आज से शुरू हुए इस चरण में उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य एवं न्यायिक क्षेत्र में कार्यरत महत्वपूर्ण लोगों समेत प्रोफेशनल व सामाजिक क्षेत्र से सक्रिय लोगों के साथ दर्जनों प्रधान, पार्षद, विभिन्न सहकारी समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी है ।

इस अवसर पर पार्टी में शामिल सभी लोगों का स्वागत करते हुए डॉ निशंक ने कहा, विजन को मिशन में बदलने का जो माद्दा मोदी जी ने दिखाया है उसे भारत ने जाना है और दुनिया ने माना है । आज प्रत्येक भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है जब दुनिया के सर्वोच्च मंचों पर हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान मिलता है, जब अन्य देश के प्रमुख उनके चरण स्पर्श करते हैं । उन्होंने नवांगतुक पार्टी सदस्यों से कहा, आप मोदी जी के चमत्कारिक नेतृत्व वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में आये हैं, लिहाजा राष्ट्र सेवा के मिशन में आपको भी सहयोग करना है ।

पार्टी की सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व राज्य मंत्री एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं को चलाने वाले मनोहर लाल शर्मा ने कहा, विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है उससे प्रभावित होकर हम सब लोग यहां हैं । उन्होंने कांग्रेस को लेकर अपने कड़े अनुभव का जिक्र करते हुए कहा, आज वहां लोकतंत्र नही है, क्योंकि आलाकमान के रूप में कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है जिससे कोई अपनी पार्टी या व्यक्तिगत समस्या को रख सके । वही प्रदेश महामंत्री कांग्रेस एवं वरिष्ठ किसान नेता श्री ऋषि पाल बालियान ने कहा, में पार्टी में आज शामिल सभी लोगों की तरफ से नेतृत्व को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी कार्य या जिम्मेदारी हमे सौंपी जाएगी उसे पूरे मनोयोग व क्षमता के साथ हम सभी पूर्ण करने का प्रयास करेंगे ।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मंच संचालन में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी नए सदस्यों को महा जनसंपर्क अभियान के टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल करवाई । पार्टी की सदस्यता लेने वालों में दर्जनों ग्राम प्रधान, बड़ी संख्या में सहकारी समितियों के वरिष्ठ पदाधिकारी, दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संचालक एवं प्रधानाचार्य, विभिन्न्न डॉक्टरों एवं वकीलों के नाम शामिल हैं ।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आठ लाख का इनामी माओवादी और तीन साथी...

0
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी माओवादी दिलीप बेड़जा अपने तीन...

इंडिगो पर 22.20 करोड़ रुपये का जुर्माना, दिसंबर संकट के लिए शीर्ष प्रबंधन पर...

0
नई दिल्ली: भारतीय विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (InterGlobe Aviation) के खिलाफ अब तक की सबसे...

पीएम के असम दौरे पर चार किलोमीटर तक मोदी-मोदी की गूंज, दिखी बोडो संस्कृति...

0
गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंचे। गुवाहाटी में एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम मोदी ने चार...

केंद्रीय गृह मंत्री और थलसेना अध्यक्ष ने किया विश्व पुस्तक मेले का दौरा

0
नई दिल्ली: विश्व पुस्तक मेला 2026 के आठवें दिन भी अभूतपूर्व जन उत्साह देखने को मिला। सप्ताहांत की भारी भीड़ के बीच भारत मंडपम...

सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरणः एसआईटी चीफ आईजी एसटीएफ पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया...

0
देहरादून। नीलेश आनन्द भरणे आईजी एसटीएफ/अध्यक्ष एसआईटी मय टीम के काठगोदाम पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा घटनास्थल (क्राइम सीन) का निरीक्षण किया गया। इस...