28.1 C
Dehradun
Sunday, July 13, 2025

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट एवं पूर्व सीएम निशंक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने लो भाजपा की सदस्यता

देहरादून: प्रदेश अध्यक्ष भट्ट एवं पूर्व सीएम डॉ निशंक के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय सैकड़ों वरिष्ठ लोगों के भाजपा जॉइन करने के साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान तीसरे चरण में प्रवेश कर गया है ।

पार्टी मुख्यालय में सम्पन्न हुए इस जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सैकड़ों वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों को भी उनकी सामाजिक भूमिका के दृष्टिगत, पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में भट्ट ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में आने वाले सभी लोग विश्वास रखें आपका पूरा सम्मान किया जाएगा । भारत को दुनिया मे श्रेष्ठ बनने की दिशा में निर्णायक रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने अतुलनीय ऐतिहासिक कार्य किये हैं । लिहाज़ा अब करने की बारी हम सबकी है । जिसके लिए पार्टी में शामिल सभी लोगों को वर्तमान में चल रहे महा जनसम्पर्क अभियान समेत अन्य पार्टी कार्यक्रमों में यथाशक्ति सहयोग देना है।

उन्होंने कहा, भाजपा वैचारिक, संगठनात्मक एवं अनुशासित संगठन है जिसको आत्मसार करते हुए आपको राज्य एवं देश निर्माण के मिशन को पूरा करने के लिए जुटना है। कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने जानकारी दी कि आज के कार्यक्रम के साथ ही पार्टी का सदस्यता अभियान अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर गया है । इससे पूर्व प्रथम चरण में विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं दूसरे चरण में बूथ स्तर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया था । आज से शुरू हुए इस चरण में उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य एवं न्यायिक क्षेत्र में कार्यरत महत्वपूर्ण लोगों समेत प्रोफेशनल व सामाजिक क्षेत्र से सक्रिय लोगों के साथ दर्जनों प्रधान, पार्षद, विभिन्न सहकारी समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी है ।

इस अवसर पर पार्टी में शामिल सभी लोगों का स्वागत करते हुए डॉ निशंक ने कहा, विजन को मिशन में बदलने का जो माद्दा मोदी जी ने दिखाया है उसे भारत ने जाना है और दुनिया ने माना है । आज प्रत्येक भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है जब दुनिया के सर्वोच्च मंचों पर हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान मिलता है, जब अन्य देश के प्रमुख उनके चरण स्पर्श करते हैं । उन्होंने नवांगतुक पार्टी सदस्यों से कहा, आप मोदी जी के चमत्कारिक नेतृत्व वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में आये हैं, लिहाजा राष्ट्र सेवा के मिशन में आपको भी सहयोग करना है ।

पार्टी की सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व राज्य मंत्री एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं को चलाने वाले मनोहर लाल शर्मा ने कहा, विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है उससे प्रभावित होकर हम सब लोग यहां हैं । उन्होंने कांग्रेस को लेकर अपने कड़े अनुभव का जिक्र करते हुए कहा, आज वहां लोकतंत्र नही है, क्योंकि आलाकमान के रूप में कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है जिससे कोई अपनी पार्टी या व्यक्तिगत समस्या को रख सके । वही प्रदेश महामंत्री कांग्रेस एवं वरिष्ठ किसान नेता श्री ऋषि पाल बालियान ने कहा, में पार्टी में आज शामिल सभी लोगों की तरफ से नेतृत्व को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी कार्य या जिम्मेदारी हमे सौंपी जाएगी उसे पूरे मनोयोग व क्षमता के साथ हम सभी पूर्ण करने का प्रयास करेंगे ।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मंच संचालन में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी नए सदस्यों को महा जनसंपर्क अभियान के टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल करवाई । पार्टी की सदस्यता लेने वालों में दर्जनों ग्राम प्रधान, बड़ी संख्या में सहकारी समितियों के वरिष्ठ पदाधिकारी, दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संचालक एवं प्रधानाचार्य, विभिन्न्न डॉक्टरों एवं वकीलों के नाम शामिल हैं ।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन की दिशा में बड़ी उपलब्धि, गगनयान की उड़ान...

0
बेंगलुरु। इसरो ने गगनयान मिशन के लिए सर्विस माड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है। इस सिस्टम का 350 सेकेंड तक हॉट...

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर 30 जुलाई को हो सकती है JPC की अगली...

0
नई दिल्ली। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अगली बैठक 30 जुलाई को होने की संभावना है। समिति के...

स्वियातेक पहली बार बनीं विंबलडन चैंपियन, एक भी गेम नहीं जीत सकीं अमांडा; 114...

0
लंदन: स्वियातेक ने फाइनल में अमांडा एनिसिमोवा को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से हराया। अमांडा का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा...

सरकार देवभूमि के देवत्व को अक्षुण्ण रखने को प्रतिबद्धः सीएम धामी

0
देहरादून। राजकीय सेवाओं के चयन में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता पर बात करते हुए एवं राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए सीएम धामी ने...

राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए...

0
देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब राज्य सरकार खेलों को लेकर नई दृष्टि और रणनीति के साथ...