14.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

पूरी प्लानिंग के साथ नैनीताल घूमने आए पति ने की पत्नी की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

नैनीताल: शादी के ऐसा पवित्र बंधन है जिसमें दो अनजाने लोग जीवन भर के लिए एक दूसरे के सुख दुख के साथी हो जाते हैं। लेकिन आज के ज़माने में कुछ लोगों ने इसका मजाक बना रखा है।

वही दिल्ली निवासी एक युवक ने केवल दुष्कर्म की सजा से बचने के लिए पहले युवती से शादी की। फिर डेढ़ महीने पहले नैनीताल घुमाने के बहाने लेकर गया और उसे मौत के घाट उतार दिया। पति गिरफ्तार हो गया है। मृतक महिला का कंकाल बरामद किया गया है।

नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक द्वारका थाने में 15 जून को 26 वर्षीय बबीता के गुमशुदा होने की रिपोर्ट चाणक्य पैलेस डाबरी, द्वारिका नई दिल्ली निवासी पिता डाली राम ने दर्ज करवाई थी। साथ ही बेटी के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे। तलाशी के बाद युवती की आखिरी लोकेशन 12 जून को नैनीताल के समीप हनुमानगढ़ी की मिली।

ऊधमसिंह नगर के शक्ति फार्म निवासी पति राजेश राय और ससुरालियों से पूछताछ के बाद पता चला कि बीते 12 जून को राजेश अपनी पत्नी बबीता को घुमाने के लिए दिल्ली से नैनीताल लेकर आया था। नैनीताल नैनागावं के पास प्यार करने के बहाने उसने सड़क के कलमठ में बबीता की हत्या कर दी। उसने नैनीताल के पास बबीता की हत्या कर शव छिपाने की बात स्वीकार की। इस मामले में राजेश को दिल्ली के न्यायालय से जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश राय पर पूर्व में रेप का भी मुकदमा दर्ज किया गया था। नौकरी के दौरान बबीता के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद राजेश ने शादी से मना किया था तो बबीता ने उसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि बाद में दोनों के शादी कर ली थी और कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया था कि उन्होंने आपस में शादी कर ली है। दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर नरेन्द्र का कहना है कि आरोपी राजेश राय ने पूछताछ में बताया कि वो अपनी सास और पत्नी से परेशान था। उनके बीच आए दिन कलह और झगड़े होते रहते थे। इससे परेशान होकर उसने अपनी पत्नी बबीता की हत्या कर दी।

बहरहाल तिलियापुर शक्ति फार्म जिला उधमसिंह नगर निवासी राजेश राय पुत्र रंजीत राय को गिरफ्तार कर लिया।मामले की जांच कर रही नैनीताल पुलिस ने बताया कि शव का पंचायतनामा भर कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद राजेश राय पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राजेश ने बताया कि 11 जून को वह ऊधमसिंह नगर में मां की तबीयत खराब होने की बात बताकर बबीता को दिल्ली से लाया था। यहां से उसे लेकर नैनीताल पहुंचा। 12 जून को वह बबीता के साथ पैदल ही हल्द्वानी की ओर निकल गया। करीब 13 किलोमीटर चलने के बाद एक कलमठ में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। गोविंद पुरी दिल्ली क्षेत्र निवासी राजेश जब बबीता के साथ एक मॉल में काम करता था तो दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इस बीच दोनों में शारीरिक संबंध भी बन गए और बबीता गर्भवती हो गई। लेकिन शादी ना करने पर युवती ने 14 जुलाई 2020 को डाबरी थाने में राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने युवक को उधमसिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एसडीएसीपी की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग...

0
देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात दी है। इसका लाभ प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के उन चिकित्साधिकारियों को...

मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश

0
पिथौरागढ़/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में जिला कार्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान विभागों द्वारा किए जा...

नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः...

0
देहरादून। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में नैनीताल नगर जिला विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों...

कोलकाता से पटना जा रही बस हजारीबाग में हादसे का शिकार; सात लोगों की...

0
पटना: झारखंड के हजारीबाग जिले में पटना जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई...

आठ दिन बाद एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, छह...

0
नई दिल्ली: राजधानी में मौसमी दशाओं के बदलने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। गुरुवार को आठ दिन बाद हवा...