
उत्तराखंड में दायित्व धारियों को लेकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने गाड़ी घोड़ा एवं तमाम सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, अपर सचिव एवं विभागीय सचिवों को आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किए जाने की निर्देश दिए हैं. गौरतलब है. कि राज्य सरकार ने बीते 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने त्रिवेंद्र सरकार में रखे गए 120 दायित्वधारियों की छुट्टी कर दी थी, हालांकि उसके बावजूद भी सरकारी गाड़ी कार्यालय और गनर सहित कई सरकारी सुविधाएं इन दायित्वधारियों द्वारा अभी भी ली जा रही थी. अब इन सब के बीच इस मामले में शासन ने कड़ा रुख अपनाया है. अब सरकारी सुविधा ले रहे इन दायित्वधारियों को 2 दिन के भीतर अपनी सभी सुविधाएं छोड़ने का आदेश शासन ने किया है.