देहरादून: उत्तराखंड में पांचवी तक के स्कूलों में विधिवत पढ़ाई के आदेश जारी हो गए हैं। सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में संचालित समस्त प्रारम्भिक स्तर के शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 01 से 05 तक की कक्षाओं को तीन घण्टे के स्थान पर पठन-पाठन / शिक्षण कार्य को पूर्व निर्धारित समयावधि के अनुसार संचालित किये जाने का अनुरोध किया गया है। जिसके बाद पठन-पाठन / शिक्षण कार्य को तीन घण्टे के स्थान पर पूर्व की भाँति निर्धारित समयावधि के अनुसार संचालित किया जायेगा ।
शासनादेश संख्या 625 / XXIV – A – 1 / 2021-14 / 2021 दिनांक 18 सितम्बर, 2021 की शेष शर्ते यथावत रहेंगी। उक्त उल्लिखित शासनादेश को इस सीमा तक संशोधित समझा जाये ।
पाँचवीं तक के स्कूलों में विधिवत होगी पढ़ाई, आदेश जारी pic.twitter.com/MKgQlaNZUU
— Postmanindia (@postmanindia) January 5, 2022