सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल के प्रबंध निदेशक बिग्रेडियर पीपीएस पाहवा को निर्देशित किया है. कि कोविड के दृष्टिगत जनपदों से आने वाली कार्मिकों की मांग को प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड समय में पूर्व सैनिकों के आश्रितों के साथ-साथ सम्बन्धित क्षेत्र में विशेषज्ञों को भी नियुक्ति प्रदान की जाए. उन्होंने एमडी को दो दिन के भीतर कार्मिकों की नियुक्ति करने को कहा.
वर्तमान में दून मेडिकल कालेज, टिहरी, हरिद्वार एवं रुद्रप्रयाग के लिए 489 पद मांगे गये हैं. जिसके सापेक्ष उपनल द्वारा 160 पदों पर तैनाती दी जा चुकी है. और शेष 329 पदों पर सोमवार को तैनाती दे दी जाऐगी.आपको बता दें कि सभी ज़िलों में मानव संसाधन के दृष्टिगत भारी कमी देखने को मिल रही थी जिसको दूर करने के लिए सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया.