उत्तराखंड में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं सरकार के निर्देशों के बाद पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है. राजधानी देहरादून में अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल क्लिनिक और अस्पताल पर एलआईयू और पुलिस टीम ने दो अलग अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है. पहला मामला सेलाकुई का है जहां एक क्लीनिक में अवैध तरीके से कोरोना रेपीड टेस्ट की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और एलआईयू की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिक संचालक को विभिन्न उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही क्लीनिक संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी क्लीनिक संचालक पिछले कई दिनों से सेलाकुई में लोगों की जांच अवैध तरीके से कर रहा था. जब इस मामले की सूचना एलआईयू को मिली दो एलआईयू कर्मी में मरीज बनकर क्लिनिक पहुँचे जहां पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
इधर एक और मामला देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र स्थित केशव अस्पताल का है. जानकारी के अनुसार इन्स्पेक्टर एलआईयू को सूचना मिली कि पटेल नगर थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में अवैध रूप से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, इसी सूचना पर सीओ सदर, तहसीलदार, एसओ पटेल नगर और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान पता चला कि विभिन्न वार्डों में कोरोना सक्रमित मरीज़ों को भर्ती किया गया है. छापेमारी के बाद अस्पताल प्रशासन के कागज चेक किए गए तो पता चला कि अस्पताल प्रशासन के बाद अनुमति नहीं है.