नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक कलह सामने आई है। सांसद महुआ मोइत्रा के साथ टकराव के बीच लोकसभा में पार्टी के सचेतक सांसद कल्याण बनर्जी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि सांसदों के बीच समन्वय की कमी के लिए उन्हें गलत तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है। जबकि संसद में कुछ सांसद बमुश्किल ही आते हैं। इससे पहले टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक वर्चुअल बैठक के दौरान पार्टी की संसदीय समिति में खराब समन्वय पर नाराजगी जाहिर की।
बैठक के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक का पद छोड़ दिया है। क्योंकि ममता बनर्जी ने वर्चुअल बैठक में कहा कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है। इसका दोष मुझ पर है। इसलिए मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मुझे अपमानित महसूस हो रहा है कि पार्टी अनुशासनहीनता और कम उपस्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह नहीं ठहरा रही है, बल्कि मुझे ही दोषी ठहरा रही है।
सांसद कल्याण बनर्जी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि एक साथी सांसद द्वारा किए गए अपमान पर पार्टी की चुप्पी से मैं बहुत आहत हूं। दीदी (ममता बनर्जी) कहती हैं कि लोकसभा सांसद लड़ रहे हैं और झगड़ा कर रहे हैं। क्या मुझे उन लोगों को बर्दाश्त करना चाहिए जो मुझे गाली देते हैं? मैंने पार्टी को सूचित किया, लेकिन मेरा अपमान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय वे मुझे दोषी ठहरा रहे हैं। ममता बनर्जी को पार्टी को अपने हिसाब से चलाने दें।
उन्होंने कहा कि मैं इतना परेशान हूं कि मैं राजनीति छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का फोन आया। उन्होंने उनसे कुछ और दिनों के लिए मुख्य सचेतक के रूप में काम जारी रखने का अनुरोध किया। वह सात अगस्त को मुझसे मिलेंगे और बात करेंगे।
पार्टी की बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जिन्हें ममता बनर्जी ने सांसद बनाया है, वे लोकसभा भी नहीं आते। दक्षिण कोलकाता, बैरकपुर, बांकुड़ा, उत्तर कोलकाता के टीएमसी सांसदों में से शायद ही कोई संसद आता है। मैं क्या कर सकती हूं? मेरा क्या कसूर है? मुझे ही हर चीज के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। वर्चुअल बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के टीएमसी सांसदों ने भाग लिया। सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी ने बैठक में कहा कि सांसदों के बीच गुटबाजी अस्वीकार्य है। पार्टी को संसद में एकता प्रदर्शित करनी चाहिए।
हाल ही में कृष्णानगर की सांसद महुआ मोइत्रा के साथ सांसद कल्याण बनर्जी का टकराव हुआ था। इसके अलावा टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद के साथ भी विवाद ने टीएमसी ने काफी शर्मिंदगी में डाल दिया था। माना जा रहा है कि मोइत्रा के साथ हालिया विवाद ने पार्टी की फ्लोर रणनीति टीम के पुनर्गठन के लिए नेतृत्व को और अधिक सक्रिय कर दिया है।
वहीं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के स्वस्थ होने तक लोकसभा में सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी का नेता बनाया है। ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि मैंने आज सभी सांसदों की वर्चुअल बैठक बुलाई। हमारे लोकसभा नेता सुदीप बंदोपाध्याय अस्वस्थ हैं और उनका इलाज चल रहा है। इसलिए सांसदों ने सर्वसम्मति से अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। हम सुदीप दा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और संसदीय कार्यवाही के उनके अनुभव और गहन ज्ञान से समृद्ध, उनके निरंतर मार्गदर्शन की आशा करते हैं।
टीएमसी में आंतरिक कलह, सांसद कल्याण बनर्जी ने दिया लोकसभा में मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा
Latest Articles
राहुल को ‘सुप्रीम’ फटकार पर भाजपा बोली-विश्वसनीयता सवालों के घेरे में आई, भारत विरोधी...
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लगभग ढाई साल पुरानी टिप्पणी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने...
युद्धविराम को लेकर आप-भाजपा विधायकों में तीखी नोकझोंक
नई दिल्ली: विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के साथ शुरू हुआ। इस दौरान युद्धविराम को लेकर आम आदमी पार्टी...
कुलगाम में मुठभेड़ जारी, आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने इलाका घेरा; अब...
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार चौथे दिन मुठभेड़ जारी रही। दहशतगर्दों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों...
मातृशक्ति ही उत्तराखण्ड की आर्थिक व सामाजिक क्रान्ति की सबसे बड़ी संवाहकः मुख्यमंत्री
देहरादून। सीएम धामी ने राज्य के सभी सरकारी कार्यक्रमों व समारोहों में केवल महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए स्मृति चिन्ह, शॉल व...
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, डॉ. मो. शाह हसन...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग ने एक अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जनपद चमोली में प्रभारी...