23.5 C
Dehradun
Wednesday, July 16, 2025

करोड़ों की एमडीएमए ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश, उत्तराखण्ड से नेपाल और मुंबई तक फैले नेटवर्क का भंडाफोड़

देेहरादून। एस0टी0एफ0 की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना नानकमत्ता क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये साहनी नर्सरी तिराहे, नानकमत्ता क्षेत्र से एम0डी0एम0ए0 ड्रग्स को तैयार करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना कुनाल राम कोहली को इस ड्रग्स को तैयार करने हेतु प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रिकर्सर कैमिकल (रॉ मैटेरियल) लगभग 126 ली0 कैमिकल एव 28 किलो पाउडर फार्म व 7.41 ग्राम एम0डी0एम0ए0 बरामद हुयी। नानकमत्ता थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। प्रकरण में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि उक्त बरामद समस्त प्रिकर्सर कैमिकल एनडीपीएस के अर्न्तगत् प्रतिबन्धित कैमिकल्स की श्रेणी में आते हैं जिनका बिना वैध लाईसेन्स के क्रय-विक्रय एवं परिवहन करना गैर कानूनी है।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि नाला सुपारा, मुम्बई में रहनें वाले भीम यादव मोनू उर्फ ओम गुप्ता, बल्ली राम गुप्ता, नवीन नेपाली से मुलाकात मुम्बई में हुई थी। पिछले वर्ष जब मोनु गुप्ता तथा भीम यादव के विरूद्ध मुम्बई में नारकोटिक्स एक्ट में केस हुआ था तो मैं इन लोगों को अपने साथ फरारी काटने के लिये टनकपुर गैंडा खाली अपने घर ले आया था। इसी दौरान मेरी मुलाकात टनकपुर में नरेश शकरी व रोशन कोहली से हुयी। नरेश शकारी का घर गैंडाखाली में एकान्त में था तो हम सभी ने आपस में योजना बनाई कि यहॉ पर हम एम0डी0एम0ए0 ड्रग्स को बना सकते हैं। मोनू गुप्ता ने पहले बनारस में ड्रग्स बनाने की फैक्टी लगायी थी वहॉ भी यू0पी0 पुलिस ने छापा मार दिया था। पिछले वर्ष जून-जुलाई से हम लोग यहॉ रह रहे थे। यहॉ पर पहली बार मैनें ड्रग्स बनाने के लिये बनारस से कैमिकल मॅगाया था।  जब तीन-चार किलो माल तैयार हो जाता था तब बल्ली राम गुप्ता माल को लेकर मुम्बई जाता था। एक बार जब बल्ली राम गुप्ता मुम्बई माल लेकर गया था तो वहॉ उसे मुम्बई पुलिस ने पकड़ लिया था । इसकी सूचना हमको मिल गयी तो हम लोगों ने गैंडाखाली से फैक्ट्री हटा ली थी। इसके बाद हमको कहीं और सुरक्षित स्थान चाहिये था तो हम लोगों ने पिथौरागढ़ के थल से आगे सुवालेख में एक फार्म किराये पर लेकर मुर्गी फार्म खोल लिया था तथा उसी की आड़ में हम लोग वहॉ एम0डी0एम0ए0 बनाने लगें। वहॉ हमने करीब 5.6 किलो एम0डी0एम0ए0 माल बनाया था जिसको मैं मोनु गुप्ता, भीम यादव, राहुल अपने साथ बनबसा ले आये थे तथा माल को हमने राहुल के घर पर छुपा दिया था। क्योंकि हमारा साथी बल्ली राम गुप्ता पहले ही मुम्बई में जेल चला गया था तो इस माल को बेचने के लिये हमें सही पार्टी नहीं मिल पा रही थी। दिनांक 27.06.2025 को जब पिथौरागढ़ वाली हमारी फैक्ट्री में मुम्बई पुलिस का छापा पड़ा और हमारा कैमिकल व उपकरण पकड़े गये तो हम लोगों ने बनबसा से अलग-अलग गाड़ियों से नेपाल भागने का प्लान बनाया। मैं तथा राहुल उसकी गाडी से बनबसा बार्डर से नेपाल चले गये। मोनू गुप्ता, भीम यादव व अमर कोली पलिया बार्डर के रास्ते नेपाल जाने वाले थे जिन्हें मुम्बई पुलिस ने पलिया बार्डर पर पकड लिया। दिनांक 12.07.2025 को जब बनबसा पुलिस ने राहुल की पत्नी को गिरफ्तार कर हमारी एम0डी0एम0ए0 उससे बरामद की तो हम लोग डर गये। हमें पता चला था कि उसमें हमारा भी नाम है तो हम बनबसा वापस आये तथा हमारे पास गैंडाखाली वाला जो कैमिकल बचा हुआ था उसके दिनांक 13.07.2025 की रात्रि में हमने चम्पावत से निकालकर नानकमत्ता डैम के पास एक खाली कमरे में रख दिया था। जब मुझे पता चला की राहुल भी पकडा जा चुका है तो मैं इस माल को डाम में फैंकन के लिये आज फिर से नानकमत्ता आया तो पुलिस ने मुझे पकड लिया।अभियुक्त कुनाल कोहली ही अपने साथियों के साथ मुम्बई से अपने दोस्तों को लाकर एम0डी0एम0ए0 ड्रग्स की फैक्ट्री को पहले जनपद चम्पावत तथा बाद में जनपद पिथौरागढ लगा कर एम0डी0एम0ए0 बना रहा था जिसकी खपत मुम्बई में ही की जा रही थी। अभियुक्त कुनाल कोहली तथा उसके साथियों को उत्तराखण्ड की जगह फैक्ट्री के लिये अनुकूल लग रही थी। जिस कारण यह अभियुक्तगण बड़ी मात्रा में एम0डी0एम0ए0 बना रहे थे।अभियुक्त कुनाल कोहली जहॉ से एम0डी0एम0ए0 में प्रयुक्त होने वाले कैमिकल को मंगा रहा था उन कम्पनीयों में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

यूपी में पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन प्रक्रिया घोषित, 18 जुलाई से शुरू होगा...

0
लखनऊ: पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन की प्रक्रिया 18 जुलाई से प्रारंभ होगी। जिला पंचायतीराज विभाग के भेजे विस्तृत कार्यक्रम पर शासन ने अपनी...

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से धरती पर लौट आए

0
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर वापसी की। शुभांशु अपने तीन साथियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन...

आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाना होगा..’, SCO की बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने...

0
बीजिंग। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को चीन के तिआनजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा...

पिथौरागढ़ में जीप नदी में गिरी, आठ लोगों की मौत, छह घायल

0
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। मुवानी कस्बे से बोकटा जा रही जीप सुनी पुल के पास नदी में गिर गई।...

MPACS को ग्रोथ सेंटर और एनआरएलएम से कनेक्ट करें: मुख्य सचिव

0
देहरादून: मुख्य सचिव ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि MPACS को ग्रोथ सेंटर और एनआरएलएम से कनेक्ट करें। जिससे लाभार्थियों को...