पिथौरागढ़: ल विश्व की सबसे ऊंची पर्वतचोटी एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही शीतल राज का चयन तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2021 के लिए हुआ है। उन्हें 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा यह अवार्ड प्रदान किया जायेगा ।
पिथौरागढ़ निवासी शीतल (25) को द माउंटेन गर्ल के नाम से जाना जाता है। वर्ष 2019 में शीतल ने माउंट एवरेस्ट फतह किया। यह सफलता हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही हैं। शीतल ने 7075 मीटर ऊंची सतोपंत, 7120 मीटर ऊंची त्रिशूल समेत कई चोटियां फतह कर ली हैं।
वही इसी साल 2021 में आठ सितंबर को क्लाइंबिंग बिर्योड द समिट्स के नौ सदस्य दल को मुख्यमंत्री ने नैनीताल से आदि कैलाश क्षेत्र के लिए रवाना किया था। इस दल का नेतृत्व शीतल ने किया था, महिलाओं के इस दल ने चिपेंद्र समेत कई चोटियों को फतह किया।

















