रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकाने वाले ने एक या दो बार नहीं बल्कि 8 बार धमकी भरा कॉल किया है. ये फोन कॉल रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इस मामले की शिकायत डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार मिली थी. इसमें जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं. हालांकि, इसे असेंबल नहीं किया गया था. एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में एक चिट्टी भी मिली थी. जिसमें अंबानी परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.