19 C
Dehradun
Monday, March 10, 2025
Advertisement

इन देशों से भारत आने वाले हवाई यात्रियों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट देना आवश्‍यक

केंद्र सरकार कोविड की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर जांच आवश्यक कर दी गई है. यात्रियों को यात्रा आरंभ करने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट अपलोड करनी होगी.

एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म जरूरी

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि यह जांच, भारत की यात्रा आरंभ होने से पहले 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए. निर्देश में बताया गया है कि यह आवश्यकता भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आगमन पर सभी यात्रियों के लिए की जाने वाली दो प्रतिशत जांच के अलावा होगी. मंत्रालय ने कहा है कि पूरे विश्व में कोविड-19 की स्थिति  को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. सरकार के एयरलाइन को जारी निर्देश के मुताबिक, वे 01 जनवरी 2023 से इन देशों से यात्रा करने वाले विमान यात्रियों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया गया है. केवल उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को विमान में सवार होने की अनुमति दी जाए, जिन्होंने एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म जमा किए हैं. यह निर्णय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है.

चीन निर्यात होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर नजर 

वहीं इससे पहले सरकार ने कोविड तैयारियों का जायजा लेने और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कल समीक्षा बैठक की.  मौजूदा हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके मिश्रा ने शनिवार को सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना की स्थिति का जायजा लिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय से कहा गया है कि वह चीन निर्यात होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर नजर रखें. बैठक में बताया गया कि 1,716 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की जांच की गई है तथा जांच के लिए 5 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए. जानकारी दी गई कि जीनोम सिक्वेंसिंग व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है ताकि अधिक संख्या में नमूनों की जांच संभव हो सके. बैठक में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा भी की गई. बता दें कि देश में अब तक कोविड की 220 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 102 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन की पहली डोज और 95 करोड़ से अधिक दूसरी डोज दी गई है.

इन देशों ने नेगेटिव रिपोर्ट किया अनिवार्य

वहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में कई और देश भी सतर्क हो गए हैं. भारत की तरह ही प्रतिबंध लगाने वाले देशों की सूची में कनाडा भी शामिल हो गया है. यह प्रतिबंध गुरुवार से लागू किया जा रहा है. चीन, हांगकांग या मकाऊ से प्रस्थान कर कनाडा जाने वाले हवाई जहाजों पर दो वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए यह रिपोर्ट देना आवश्यक होगा. कनाडा सरकार ने कहा कि यह उपाय 30 दिनों के लिए अपनाया जा रहा है और अधिक आंकडें उपलब्‍ध होने पर इसका पुन: आकलन किया जाएगा. अमेरिका, ब्रिटेन और भारत के बाद दक्षिण कोरिया, स्पेन और फ्रांस उन देशों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने चीन से आने वाले यात्रियों पर कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. अमेरिका ने भी 5 जनवरी से टेस्ट आवश्यक करने का निर्णय लिया है.

spot_img

Related Articles

Latest Articles

उत्तराखण्ड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने की तैयारी

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने...

चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं जल्द पूर्ण की जाएंः सीएम

0
देहरादून। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा से सबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं। यात्रा के दृष्टिगत सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं की...

फिर करवट लेने जा रहा मौसम-कहीं लू, तो कहीं भयंकर बारिश की चेतावनी; इन...

0
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। पहाड़ों पर हो रही बारिश...

ब्रिटिश हाईकमीशन के कर्मचारियों से असम पुलिस ने की पूछताछ, पाकिस्तान से जुड़ा है...

0
गुवाहाटी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों के मामले में असम पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रविवार को दिल्ली स्थित...

भारत की सातवीं ICC ट्रॉफी, तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब; फाइनल में न्यूजीलैंड को...

0
दुबई: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का...