20.1 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025

इन देशों से भारत आने वाले हवाई यात्रियों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट देना आवश्‍यक

केंद्र सरकार कोविड की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर जांच आवश्यक कर दी गई है. यात्रियों को यात्रा आरंभ करने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट अपलोड करनी होगी.

एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म जरूरी

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि यह जांच, भारत की यात्रा आरंभ होने से पहले 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए. निर्देश में बताया गया है कि यह आवश्यकता भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आगमन पर सभी यात्रियों के लिए की जाने वाली दो प्रतिशत जांच के अलावा होगी. मंत्रालय ने कहा है कि पूरे विश्व में कोविड-19 की स्थिति  को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. सरकार के एयरलाइन को जारी निर्देश के मुताबिक, वे 01 जनवरी 2023 से इन देशों से यात्रा करने वाले विमान यात्रियों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया गया है. केवल उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को विमान में सवार होने की अनुमति दी जाए, जिन्होंने एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म जमा किए हैं. यह निर्णय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है.

चीन निर्यात होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर नजर 

वहीं इससे पहले सरकार ने कोविड तैयारियों का जायजा लेने और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कल समीक्षा बैठक की.  मौजूदा हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके मिश्रा ने शनिवार को सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना की स्थिति का जायजा लिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय से कहा गया है कि वह चीन निर्यात होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर नजर रखें. बैठक में बताया गया कि 1,716 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की जांच की गई है तथा जांच के लिए 5 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए. जानकारी दी गई कि जीनोम सिक्वेंसिंग व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है ताकि अधिक संख्या में नमूनों की जांच संभव हो सके. बैठक में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा भी की गई. बता दें कि देश में अब तक कोविड की 220 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 102 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन की पहली डोज और 95 करोड़ से अधिक दूसरी डोज दी गई है.

इन देशों ने नेगेटिव रिपोर्ट किया अनिवार्य

वहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में कई और देश भी सतर्क हो गए हैं. भारत की तरह ही प्रतिबंध लगाने वाले देशों की सूची में कनाडा भी शामिल हो गया है. यह प्रतिबंध गुरुवार से लागू किया जा रहा है. चीन, हांगकांग या मकाऊ से प्रस्थान कर कनाडा जाने वाले हवाई जहाजों पर दो वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए यह रिपोर्ट देना आवश्यक होगा. कनाडा सरकार ने कहा कि यह उपाय 30 दिनों के लिए अपनाया जा रहा है और अधिक आंकडें उपलब्‍ध होने पर इसका पुन: आकलन किया जाएगा. अमेरिका, ब्रिटेन और भारत के बाद दक्षिण कोरिया, स्पेन और फ्रांस उन देशों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने चीन से आने वाले यात्रियों पर कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. अमेरिका ने भी 5 जनवरी से टेस्ट आवश्यक करने का निर्णय लिया है.

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री

0
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...

विश्व धरोहर फूलों की घाटी 31 अक्टूबर को होगी शीतकाल के लिए बंद

0
चमोली। विश्व धरोहर फूलों की घाटी इन दिनों बर्फ से लकदक बनी है। आलम यह है कि विभिन्न प्रजाति के फूलों के लिए प्रसिद्ध...

हर जिले में ऐसे स्वास्थ्यकर्मी तैयार होंगे जो आपदाग्रस्त लोगों के मन के घाव...

0
देहरादून। पिछले कुछ समय से उत्तराखंड लगातार प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है । कहीं भूस्खलन, कहीं बादल फटना तो कहीं अत्यधिक वर्षा...

ग्राफिक एरा में मीडिया, समाज और विज्ञान पर राष्ट्रीय सम्मेलन, विशेषज्ञों ने मीडिया...

0
देहरादून। ग्राफिक एरा में प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावी संचार और सामुदायिक सहयोग की निर्णायक भूमिका पर गहन मंथन हुआ। विशेषज्ञों ने न केवल मीडिया...

राज्य कैबिनेट की बैठक में आठ अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी। बैठक में महिला...