24.3 C
Dehradun
Wednesday, July 23, 2025

इन देशों से भारत आने वाले हवाई यात्रियों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट देना आवश्‍यक

केंद्र सरकार कोविड की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर जांच आवश्यक कर दी गई है. यात्रियों को यात्रा आरंभ करने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट अपलोड करनी होगी.

एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म जरूरी

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि यह जांच, भारत की यात्रा आरंभ होने से पहले 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए. निर्देश में बताया गया है कि यह आवश्यकता भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आगमन पर सभी यात्रियों के लिए की जाने वाली दो प्रतिशत जांच के अलावा होगी. मंत्रालय ने कहा है कि पूरे विश्व में कोविड-19 की स्थिति  को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. सरकार के एयरलाइन को जारी निर्देश के मुताबिक, वे 01 जनवरी 2023 से इन देशों से यात्रा करने वाले विमान यात्रियों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया गया है. केवल उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को विमान में सवार होने की अनुमति दी जाए, जिन्होंने एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म जमा किए हैं. यह निर्णय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है.

चीन निर्यात होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर नजर 

वहीं इससे पहले सरकार ने कोविड तैयारियों का जायजा लेने और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कल समीक्षा बैठक की.  मौजूदा हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके मिश्रा ने शनिवार को सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना की स्थिति का जायजा लिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय से कहा गया है कि वह चीन निर्यात होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर नजर रखें. बैठक में बताया गया कि 1,716 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की जांच की गई है तथा जांच के लिए 5 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए. जानकारी दी गई कि जीनोम सिक्वेंसिंग व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है ताकि अधिक संख्या में नमूनों की जांच संभव हो सके. बैठक में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा भी की गई. बता दें कि देश में अब तक कोविड की 220 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 102 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन की पहली डोज और 95 करोड़ से अधिक दूसरी डोज दी गई है.

इन देशों ने नेगेटिव रिपोर्ट किया अनिवार्य

वहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में कई और देश भी सतर्क हो गए हैं. भारत की तरह ही प्रतिबंध लगाने वाले देशों की सूची में कनाडा भी शामिल हो गया है. यह प्रतिबंध गुरुवार से लागू किया जा रहा है. चीन, हांगकांग या मकाऊ से प्रस्थान कर कनाडा जाने वाले हवाई जहाजों पर दो वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए यह रिपोर्ट देना आवश्यक होगा. कनाडा सरकार ने कहा कि यह उपाय 30 दिनों के लिए अपनाया जा रहा है और अधिक आंकडें उपलब्‍ध होने पर इसका पुन: आकलन किया जाएगा. अमेरिका, ब्रिटेन और भारत के बाद दक्षिण कोरिया, स्पेन और फ्रांस उन देशों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने चीन से आने वाले यात्रियों पर कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. अमेरिका ने भी 5 जनवरी से टेस्ट आवश्यक करने का निर्णय लिया है.

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

विमान हादसा मदद के लिए आगे आया भारत; घायलों के इलाज के लिए बांग्लादेश...

0
नई दिल्ली: बांग्लादेश में सैन्य विमान हादसे में घायलों के इलाज के लिए भारत ने मंगलवार रात बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सों की एक...

धनखड़ के इस्तीफे के बाद सरकारी बंगले की मंजूरी, 15 महीने बाद छोड़ेंगे उपराष्ट्रपति...

0
नई दिल्ली: भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ को अब सरकार की ओर से एक टाइप-8 सरकारी बंगला दिया जाएगा।...

भारत-पाकिस्तान तनाव कम करने में की मदद’: अब सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने की...

0
वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में वाशिंगटन के शीर्ष राजनयिक ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने...

हेली सेवाओं के संचालन में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के सीएम ने...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने के साथ ही राज्य में हेली सेवाओं के संचालन...

डीजीपी ने की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

0
देहरादून। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक...