20.2 C
Dehradun
Tuesday, October 7, 2025


spot_img

NITI आयोग के सदस्य व महान वैज्ञानिक डॉ. सारस्वत बने ग्राफिक एरा के चांसलर

देहरादून: देश के मशहूर वैज्ञानिक और नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। आज भव्य चांसलर अलंकर समारोह में डॉ. सारस्वत ने यह दायित्व संभाला। नीति आयोग के सदस्य पद पर रहते हुए उनका इस प्रमुख विश्वविद्यालय का चांसलर बनना उत्तराखंड और ग्राफिक एरा को गौरवांवित करने वाली उपलब्धि है।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत, पहले देश के बहुत महत्वपूर्ण वैज्ञानिक संस्थान- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डी.आर.डी.ओ.) के डायरेक्टर जनरल और रक्षा मंत्रालय में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में देश की सेवा कर चुके हैं। के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में आयोजित चांसलर अलंकरण समारोह की शुरूआत एकेडमिक प्रोसेशन से हुई।

प्रोसेशन में यूनिवर्सिटी का गरिमामयी सेंगोल लेकर कुलसचिव डी के जोशी सबसे आगे चल रहे थे। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. एस के खंडूजा, ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों के, वाइस चांसलर डॉ. नरपिंदर सिंह व डॉ. संजय जसोला, प्रो-चांसलर डॉ. राकेश शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी इस अभूतपूर्व शैक्षिणित शोभायात्रा में शामिल हुए।

मैनेजमेंट के पदाधिकारियों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सदस्य और ग्राफिक एरा के चांसलर डॉ. वी. के. सारस्वत ने विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शैक्षिणिक उत्कृष्टता, नवाचार का बढ़ावा देने और रचनात्मक कार्यक्रमों की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अनुसंधान की पहल और मल्टीडिसिप्लिनरी सहयोग बढ़ाकर विश्व में एक अलग पहचान बनाई जा सकती है।

डॉ. सारस्वत ने विश्वविद्यालय को विश्व स्तरीय बनाने का आह्वान करते हुए दुनिया की प्रमुख संस्थाओं के साथ साझेदारी करने, वैश्विक आउटरीच और शोध में नये आयाम स्थापित करने को आवश्यक बताया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, नये क्षेत्रों में शोध और नई तकनीकों से जुड़ने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। डॉ सारस्वत ने विश्वास जताया कि ग्राफिक एरा का नेतृत्व अपनी प्रेरणा और सशक्तिकरण के जरिये विश्वविद्यालय को सफलता और उपलब्धियों के नए शिखरों पर पहुंचाएगा।

इससे पहले, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. एस के खंडूजा ने समारोह को संबोधित किया और नये चांसलर डॉ सारस्वत को विश्वविद्यालय का सेंगोल सौंपा। समारोह में आदित्य अग्निहोत्री ने डॉ सारस्वत के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। प्रो चांसलर डॉ राकेश शर्मा ने अंत में आभार व्यक्त किया।

उधर, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने डॉ. सारस्वत को बधाई देते हुए अपने संदेश में इस बात पर जोर दिया कि डॉ. सारस्वत का यह दायित्व संभालना बहुत रोमांचक और नई उम्मीदें जगाने वाली उपलब्धि है। इससे विकास, नवाचार और उत्कृष्टता के एक नए युग का आगाज होगा और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में एक नया आयाम जुड़ जाएगा, जो निस्संदेह विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा और गतिशीलता के नए आयाम स्थापित करेगा।

डॉ. घनशाला ने कहा कि डॉ. वी.के. सारस्वत नेतृत्व के प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड, अनुभवों के भंडार और ग्राफिक एरा में सबसे ज्यादा अपनाई जाने वाली मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ ग्राफिक एरा से जुड़े हैं। उच्च शिक्षा, अनुसंधान और सामुदायिक सहभागिता के प्रति उनका समर्पण ग्राफिक एरा के मिशन और दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाता है। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि डॉ सारस्वत के मार्गदर्शन में ग्राफिक एरा और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

अशांत दुनिया में भारत का उदय एक असाधारण यात्रा’, जेएनयू में अरावली समिट के...

0
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘अरावली समिट’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। यह सम्मेलन...

कोयला खदान में विस्फोट, 10 लोग हुए घायल, दो की हालत गंभीर; बारूद भरते...

0
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी ओपन कास्ट कोयला खदान में ब्लास्ट होने से 10 लोग मलबे में दब गए। जो लोग दबे...

‘मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले से हर भारतीय नाराज’, पीएम मोदी ने सीजेआई गवई...

0
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर सोमवार को हुए हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। पीएम...

बीसीआई ने वकील राकेश किशोर को किया निलंबित, सीजेआई पर जूता उछालने की कोशिश...

0
नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने वकील राकेश किशोर के अदालतों में प्रैक्टिस करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।...

आईसीएफआरई की तकनीकों तथा शोध निष्कर्षों को अंतिम उपयोगकर्ता तक पहुंचाएंः भूपेंद्र यादव

0
देहरादून: भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) की 31वीं वार्षिक आम बैठक सोमवार  को आई.सी.एफ.आर.ई दृ वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित की...